चेन्नई सुपर किंग और आरसीबी टीम के बीच आईपीएल 2018 का 24वां मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला गया. इस मैच को चेन्नई सुपर किंग की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते 5 विकेट से जीत लिया है.
इस मैच का टॉस चेन्नई सुपर किंग के कप्तान एम एस धोनी ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाये. आरसीबी टीम के लिए सबसे ज्यादा 30 गेंदों पर 68 रन की पारी एबी डीवीलियर्स ने खेली. वही टीम के लिए 37 गेंदों पर 53 रन की पारी ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने खेली. चेन्नई सुपर किंग के लिए शार्दुल ठाकुर और ड्वेन ब्रावो ने 2-2 विकेट लिए.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने इस मिले हुए लक्ष्य को 19.4 ओवर में 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया और मैच को रोमांचक अंदाज में जीत लिया.
चेन्नई सुपर किंग के लिए सबसे ज्यादा 53 गेंदों पर 82 रन की पारी अम्बाती रायडू ने खेली. वही एम एस धोनी ने 34 गेंदों पर 70 रन की नाबाद पारी खेली. चेन्नई सुपर किंग के कप्तान एम एस धोनी को उनकी शानदार कप्तानी पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच के खिताब से नवाजा गया. आरसीबी के लिए उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओर में 23 रन देकर एक विकेट लिया.
आपकों बता दे, कि चेन्नई सुपर किंग की जहां यह छह मैचों पांचवी जीत थी. वही आरसीबी की यह छह मैचों में चौथी हार थी.