दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम अगले आईपीएल में इन दो खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज

दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के लिए आईपीएल 2018 कुछ शानदार नहीं रहा था और टीम आखिरी पायदान पर रही थी. दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने आईपीएल 2018 में कुल 14 मैच खेले थे. जिसमे से दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 9 मैच हारे थे और मात्र 5 मैचों में जीत हासिल की थी.

आपकों बता दें, कि दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम अगले आईपीएल से पहले दो विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है. दरअसल, दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के लिए आईपीएल 2018 में ग्लेन मैक्सवेल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाये थे. जिसके चलते उन्हें आईपीएल 2019 से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम रिलीज कर सकती है.

वही डेनियल क्रिश्चन को भी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम अगले आईपीएल से पहले रिलीज कर सकती है. ग्लेन मैक्सवेल ने इस आईपीएल में कुल 12 मैच खेले थे. जिसमे वह 14.08 की मामूली औसत से मात्र 169 रन ही बना पाये थे.

वही डेनियल क्रिश्चन भी अपनी टीम के लिए आईपीएल 2018 के चार मैचों में मात्र 26 रन बना पाये थे. वही वह अपनी गेंदबाजी में दिल्ली की टीम के लिए 8.53 की खराब इकॉनामी रेट से 4 विकेट ही ले पाये थे.

दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम इन दोनों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद निश्चित ही इन दोनों ही खिलाड़ियों को बाहर कर सकती है.