डोनाल्ड ट्रम्प ने 2026 फीफा विश्व कप को लेकर किया ट्विट, पढ़े पूरी खबर

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2026 फीफा विश्व कप की मेजबानी की दावेदारी के समर्थन में ट्वीट किया है. वॉशिंगटन ने कनाडा और मैक्सिकों के साथ मिलकर 2026 फीफा विश्वकप के लिए दावेदारी पेश की है.

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 2026 का विश्वकप के लिए अमेरिका ने कनाडा को मेक्सिको के साथ मिलकर मजबूत दावेदारी पेश की है.

अपने एक अन्य ट्विट में डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, यह शर्म की बात होगी अगर वह देश अमेरिका की मेजबानी के खिलाफ प्रचार करेंगे. इनका समर्थन हमने हमेशा किया है. हम क्यों ऐसे देशों का समर्थन कर रहे हैं जो हमारा समर्थन नहीं करते और यह देश संयुक्त राष्ट्र में भी शामिल है

सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के वन वर्ल्ड ऑब्जवेर्टी में उत्तरी अमेरिका ने 10 अप्रैल को 2026 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी अधिकारिक तौर पर पेश की थी.

इस साल रूस में 2018 की विश्व कप का आयोजन हो रहा है लेकिन अमेरिका की फुटबॉल टीम घर बैठकर यह टूर्नामेंट देखेगी, क्योंकि वह इसके लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई.

आपको बता दें, कि ईरान की फुटबॉल टीम इस साल होने वाले फीफा विश्व कप के लिए रूस पहुंचने वाली पहली टीम होगी.

रूस के उप प्रधानमंत्री विटाली मुतको ने यह जानकारी दी समाचार एजेंसी ताज की रिपोर्ट के अनुसार, मास्को में हुई एक बैठक में उसके लिए अन्य देशों की टीमों के स्वागत के लिए दूसरे शहरों में तैयारी के बारे में चर्चा हुई है. आपको बता दें, कि रूस में 14 जून से 15 जुलाई तक विश्व कप के मैच 12 स्टेडियम में टूर्नामेंट का आयोजन होगा.

Screenshot 55