ENG vs IND : भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग-11 का ऐलान, टीम में हुए 2 बड़े बदलाव

England cricket team 1 जुलाई से भारत के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर पांचवा टेस्ट खेलने उतरेगी। यह टेस्ट मुकाबला मेजबान टीम बेन स्टोक्स की अगुवाई में एजबेस्टन में खेलेगी। जिसके लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी गई है।

एजबेस्टन में खेला जाने वाला टेस्ट मुकाबला उस सीरीज का हिस्सा है जिसके चार मुकाबले पिछले साल खेले गए थे लेकिन पांचवां मुकाबला कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था।

आखिरी टेस्ट खेलने उतरने वाली टीम में किए दो बदलाव

England cricket team के चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड की जो टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए मैदान पर उतारी थी। उस प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव के साथ इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ पांचवा टेस्ट मुकाबला खेलने उतरेगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मुकाबला खेलने वाले जैमी ओवरटर्न (Jamie Overturn) और बेन फॉक्स (Ben Fox) को टीम से बाहर कर दिया गया है। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स (Sam Billings) और दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) को भारत के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले के लिए टीम में जगह दी है।

England cricket team की अंतिम -11 में छह बल्लेबाज और 3 फास्ट बॉलर को मिली जगह

6 2

भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में जैक क्राउली और एलेक्स ली्स सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नजर आएंगे। England cricket team के कप्तान और ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने टीम में छह बल्लेबाजों को शामिल किया है।

इसके अलावा वो सातवें बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरेंगे। वहीं, प्लेइंग इलेवन में तीन तेज गेंदबाजों को और एक स्पिनर जैक लीच को भी जगह दी गई है।

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाए हुए हैं टीम इंडिया

Team India

आपको बताते चलें कि पिछले साल खेली गई पांच टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का पांचवा और अंतिम टेस्ट मुकाबला कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण स्थगित कर दिया गया था। जो अब 1 जुलाई से खेला जाना है।

भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही। ऐसे में अब उसे सीरीज जीतने के लिए मुकाबला जीतना होगा या फिर ड्रा करवाना होगा। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम को सीरीज ड्रॉ करवाने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

एजबेस्टन टेस्ट के लिए England cricket team की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है

ENG vs IND

एलेक्स लीस, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पोट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच और जेम्स एंडरसन।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट में ऐसा हो सकता है Team India का बल्लेबाजी क्रम