सोशल साइट फेसबुक पर जब लोकप्रिय की बात आती है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सही दुनिया के अन्य नेताओं से काफी आगे हैं.
एक नए अध्ययन के मुताबिक सोशल मीडिया साइट्स पर 4.32 करोड़ लोग भारतीय प्रधानमंत्री की को फॉलो करते हैं. वही इस अध्ययन के मुताबिक ट्रंप 231 करोड़ो फॉलोवर्स के साथ दूसरे नंबर पर है.
ट्रंप ने मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर सबसे आगे है Facebook पर विश्व नेताओं पर किए गए अध्ययन में खुलासा किया गया है. यह अध्ययन बुर्सन कोहन एण्ड वोल्फे ने जारी किया.
रिपोर्ट में बताया गया है, कि अध्ययन में 1 जनवरी 2017 के बाद से राष्ट्राध्यक्षों शासनाध्यक्षों तथा विदेश मंत्रीयों के 650 इसके तहत फेसबुक पेज का इसमें अध्ययन किया गया है. इसके तहत Facebook के क्राउडटेंगल टूल के जरिये समग्र आँकड़े जुटाए गये है.
जहां तक फेसबुक पर संवाद, लाइक चर्चाओं का आंकड़ा है तो पिछले 14 माह के दौरान ट्रंप के फेसबुक पेज पर किसी भी विश्व नेता के मुकाबले कहीं ज्यादा संवाद दर्ज किए गए हैं.
उनके पेज पर 20.49 करोड चर्चा टिप्पणियां लाइक और शेयर आदि हुए हैं. वहीं मोदी के मामले में यह संख्या 11.36 करोड रही है.
मोदी हमेशा से ही जनता से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को प्रोत्साहन देते रहे हैं. अध्ययन के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों में से 91% यानी 175 देशों में सरकार के अधिकारी Facebook पर संचालित किए जाते हैं