फेसबुक पर आ रहा है ब्रेकिंग न्यूज़ फीचर, पढ़े पूरी खबर

फेसबुक समय-समय पर अपने आप पर काफी बदलाव करता है और अब एक बार फिर से फेसबुक में कुछ नया देखने को मिलेगा.

फेसबुक फिर से एक फीचर हटाने जा रहा है तो कुछ एक नया फीचर ऐड करने जा रहा है. फेसबुक में अभी जो ट्रेन्ड फीचर है. वह कुछ समय बाद हट जाएगा Facebook पर 2014 में यह ट्रेंडिंग फीचर जोड़ा गया था .

आपको बता दें, कि जो भी खबरें ट्रेन्ड में होती थी वह फेसबुक प्रोफाइल की राइट साइड में दिखती थी. जो भी खास मुद्दे की खबर होती थी वह इसमें आ जाती थी, लेकिन अब ट्रेंडिंग फीचर की जगह ब्रेकिंग न्यूज़ फीचर आने वाला है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेंडिंग फीचर अगले वीक से हटा दिया जाएगा. ट्रेंडिंग फीचर दुनिया भर की सिर्फ 5 देशों में ही उपलब्ध है. इसमें सारी खबरों पर क्लिक नहीं होता है. केवल 1.5 फीसदी खबरों पर ही क्लिक  होता है.

साथ ही इसकी खबर पर भी विश्वसनीयता कम है, इसलिए ब्रेकिंग न्यूज़ फीचर से फर्जी खबरों पर रोक लगेगी. ब्रेकिंग न्यूज़ फीचर 3 लेवल में होगा. एक ब्रेकिंग न्यूज़, दूसरा टुडे इन और तीसरा न्यूज़ वीडियो इन वांच शामिल है.