भोपाल की एक स्थानीय अदालत ने अमेरिकी कंपनी फेसबुक एवं उसके सीईओ मार्क जुकरबर्ग को समन जारी किया है और 20 जून को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है.
भोपाल जिला अदालत के सिविल न्यायाधीश पार्थ पार्थशंकर मिश्र ने स्टार्टअप कंपनी ‘द ट्रेड बुक’ के संस्थापक स्वप्निल राय की याचिका की सुनवाई के बाद यह समन जारी किया.
याचिकाकर्ता ने याचिका में आरोप लगाया, कि सोशल नेटवर्किंग की जानी-मानी कंपनी Facebook उसके कारोबार में हस्तक्षेप करके अवरोध उत्पन्न कर रही है.
मिश्र ने 23 अप्रैल को अपने आदेश में कहा, जुकरबर्ग इस मामले में मेरी अदालत में जवाब एवं वदोत्तर प्रस्तुत करने हेतु 20 जून 2018 को पेश हो. न्यायधीश ने निर्देश दिये है कि समनों को ईमेल के जरिए तमिल कराया जाये.
आय के वकील रविकांत पाटीदार ने आज बताया, कि मेरे मुवक्किल स्वप्निल राय पोर्टल www,thetrandebook.org चलता है.
उसने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर मुकदमा दायर किया है. राय ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि फेसबुक ने उसके कारोबार राय कारोबार को प्रमोट करने वाले पेड एडवरटाइज्मेंट कैम्पेन को बीच में ही रोक दिया है. इस याचिका की सुनवाई पर अदालत ने शुक्रवार को समन जारी किया है.
पाटीदार ने कहा कि यह कैंपेन इस साल 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक चलाई जानी थी, लेकिन Facebook ने इसे अचानक अनुचित तरीके से 16 अप्रैल को ही रोक दिया.
याचिकाकर्ता राय ने कहा ‘मैं मार्क जुकरबर्ग का बहुत सम्मान करता हूं, क्योंकि उन्होंने अपने Facebook के जरिए लोगों को जोड़कर महत्वपूर्ण काम किया है, लेकिन अपनी शिकायतों को दूर करने के लिए मेरे पास आदालत का दरवाजा खटखटाने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं था.