UAE के शारजाह के कासिमियाह इलाके की बिल्डिंग में लगी भी’षण आ’ग

New Delhi: एक ओर जहां सारी दुनिया कोरोना से बचने के लिए अपने घरों में बद हैं। वहीं इस बीच UAE से एक दिल द’हला देने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि UAE के शारजाह शहर के कासिमियाह एरिया के एक बिल्डिंग में बहुत भी’षण आ’ग लग गई है। जिसकी कुछ तस्वीरे और वीडियो सोशल मीडिया सामने आई है। इस वीडियो में आप साफ साफ ऊची इमारत के सबसे ऊपर वाले माले पर आग धू-धू करती ल’पटों को देख सकते हैं। सोशल मीडिया पर इस घटना की वीडियो खूब वाय’रल हो रही हैं। वीडियो देख एक पल के लिए आपकी भी आंख खुली की खुली रह जाएगी।

खलीज टाइम्स मल्टीमीडिया के पत्रकार द्वारा बताया गया हैं कि जिस बिंल्डिंग में आ’ग लगी हैं वो बिल्डिंग अंडर-कन्सट्रक्शन में थी, जिसमें काम कर चल रहा था। आ’ग की खबर मिलने के बाद आ’ग को कंट्रोल में लाने के लिए कई दम’कल गाड़ियां घटना के स्थान पर पहुंची। पड़ोस की बिल्डिंग के सभी किरायेदारों को सेफ्टी के लिए वारदात की जगह के बगल से खाली करवा दिया गया।

पब्लिक सिक्योर्टी ऑफिसर ने बताया कि उन्हें शाम 6:50 बजे बिल्डिंग में आग लगने की खबर मिली। खबर मिलने के तुंरत उन्होंने शारजाह के दो फा’यर स्टेशनों से दम’कलकर्मियों को घटना स्थल पर जाने को कहा, जिसके बाद द’मकल गाड़ियां 6 मिनट से भी कम समय में शारजाह शहर के कासिमियाह एरिया में पहुंच गई। फा’यर ब्रि’गेड इस समय बि’ल्डिंग की आ’ग को कं’ट्रोल करने की कोशिश कर रही है, ताकि आग आस-पास के आवासीय घरो में ना फैले। अभी घटना कि पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।

बात अगर इसके इतर कोरोना को लेकर करें तो बीते दिन यानि रविवार को UAE की हैल्थ मिनिस्ट्री ने अपने देश में सामने आए कोरोना के नए मामलों की घोषणा की है। UAE की हैल्थ मिनिस्ट्री ने बताया हैं कि UAE में 387 नए कोरोना वाय’रस मरीजों की पुष्टी की गई है। जिसके साथ UAE में कोरोना वा’यरस के के’स की संख्या बढ़कर 4,123 हो गई है।