दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम आईपीएल 2018 कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के इस साल कोच रिकी पोंटिंग थे, लेकिन रिकी पोंटिंग की कोचिंग में भी दिल्ली की टीम अपनी तक़दीर को नहीं बदल पाई थी.
आपकों बता दें, कि रिकी पोंटिंग की कोचिंग में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम इस साल आईपीएल में सबसे अंतिम पायदान पर रही थी.
आपको बता दें, कि सीजन शुरू होने से पहले रिकी पोंटिंग ने गौतम गंभीर को टीम का कप्तान बनवाया था, लेकिन बीच आईपीएल में गौतम गंभीर ने टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और उनकी जगह इसके बाद श्रेयस अय्यर को टीम का नया कप्तान बना दिया गया था.
रिकी पोंटिंग ने इसके बाद दिल्ली डेयरडेविल्स की प्लेइंग इलेवन में भी गौतम गंभीर को जगह नहीं दी थी और दोनों के बीच विवादों की खबरें भी मीडिया में छाई रही थी.
गौतम गंभीर का प्रदर्शन आईपीएल में इस बार कुछ खास नहीं रहा था और वह अपने खेले 6 मैचों में मात्र 85 रन ही बना पाए थे. गौतम गंभीर के खराब प्रदर्शन के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के कोच रिकी पोंटिंग अपने टीम मालिकों से कहकर अगले आईपीएल में गौतम गंभीर को रिलीज करवा सकते हैं.