केंद्र सरकार ने देश में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए उठाया अब ये कदम

भारत सरकार देश रोजगार बढ़ाने को लेकर कई तरह की रणनीति बना रही है और अब इसी रणनीति के तहत निजी क्षेत्र में बेहतर सेवाएं देने वाले कुशल उद्योग पतियों को केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण मंत्रालय में सहायक सचिव के पद के लिए 10 आवेदन मंगवाए हैं.

इन पदों पर नियुक्ति आईएएस के समकक्ष ही रहेगी और चयन होने वाले उम्मीदवारों को उनके बराबर ही वेतन का लाभ और सुविधाएं भी प्राप्त होगी.

केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है, कि देश निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लोगों के लिए यह योजना महत्त्वपूर्ण अवसर लाई है.

सरकार उन लोगों को जोड़ना चाहती है जो देश की ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कटिबद्ध हो. 10 विभागों के लिए नियुक्ति निकली ह.  इसमें राजस्व, आर्थिक विकास, वित्त्त सर्विस, कृषक कल्याण और कृषि सहकारिता जैसे विभाग शामिल है.

आवेदन करने वाले प्रत्याशी ऑनलाइन 15 जून से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 30 जुलाई होगी. गौरतलब है कि मोदी सरकार ने पहले ही संकेत दिए थे, कि निजी क्षेत्र में अच्छा योगदान करने वाले भारतीयों को केंद्र सरकार अपने साथ काम करने का मौका देना चाहती है.