New Delhi: UAE सरकार ने किया बड़ा ऐलान जिसकी जोरो पर चर्चा की जा रही हैं। इस एलान के तहत कहा गया हैं कि UAE की सरकारी एतिहाद एयरवेज अबू धाबी से ब्रुसेल्स, डबलिन, लंदन हीथ्रो, टोक्यो नारिता और ज्यूरिख के लोगों के लिए विशेष यात्री फ्लाइट शूरु करने वाली है। इस बात की घोषणा खुद एतिहाद एयरवेज की है जिसमें उन्होंने बताया हैं कि वो इन देशों के लिए स्पेशल फ्लाइट्स की सीरीज का संचालन कर रहे है। इससे वो लोग अपने घर जा सकते हैं जो कोरोना की वजह से लगी पाबंदियों के कारण UAE में फंसे थे।
इसके साथ ही कार्गो के लिए पैसेंजर विमानों की बेली-होल्ड कैपेसिटी का यूज किया जाएगा। जिसके साथ फ्लाइट AE संयुक्त अरब अमीरात फूड सिक्योरिटी प्रोग्राम का भी समर्थन करेगी। बताए गए देश के शहरों के अलावा एतिहाद एयरलाइन्स अबू धाबी से लेकर एम्स्टर्डम, जकार्ता, मनीला, मेलबर्न, सियोल इंचियोन और सिंगापुर सहित कई और डेस्टिनेशन के लिए स्पेशल पैसेंजर्स फ्लाइट्स भी संचालित रहेगी। अबू धाबी से ये स्पेशल फ्लाइट्स की टिकट बुकिंग एतिहाद एरयलाइन्स के जरिए से उपलब्ध होगी।
We’re announcing a series of additional special passenger flights from Abu Dhabi to Brussels, Dublin, London, Tokyo and Zurich. For a full flight schedule for these flights as well as the ones previously published, please visit: https://t.co/MQSXwrHcj6. pic.twitter.com/3LTJlRBISf
— Etihad Airways (@etihad) April 12, 2020
इन स्पेशल फ्लाइट्स की टिकट आप etihad.com मोबाइल ऐप जरिए से बुक करवा सकते हैं। या फिर +971 600 555 666 पर कॉल करके टिकट बुक करवा सकते है। इसके अलावा लोग किसी स्थानीय ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी के जरिए से एतिहाद एयरवेज के कॉन्टेक्ट सेंटर पर कॉल करके भी अपनी टिकट बुक करवा सकते है। वहीं यूएई के वापस लौटने के इच्छुक यूएई नागरिकों को अपने स्थानीय UAE एम्बीसी या कमर्शियल एम्बीसी से कॉन्टेक्ट करके वापस अपने देश आ सकते है।
गौरतलब है कि मौजूदा समय में कोविड-19 की वजह से ज्यादातर देशों ने अर्न्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया है। ऐसे में तमाम नागरिक दूसरे देशों में फंसे हुए हैं। हालांकि कई देश अपने नागरिकों को वापस निकालने के लिए विशेष विमान चलाए जा रहे हैं।