LSG vs GT: IPL 2022 का 57वां मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया। हो चुके इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को 62 रन से हरा दिया।
गुजरात टाइटंस ने मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के एक मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। जीटी ने तीन बदलाव किए, लॉकी फर्ग्यूसन, साई सुदर्शन और प्रदीप सांगवान के बदले मैथ्यू वेड, आर साई किशोर और यश दयाल को टीम में जगह दी गई थी। वहीं लखनऊ ने रवि बिश्नोई की जगह ऑलराउंडर करण शर्मा से डेब्यू करवाया।
That’s that from Match 57.@gujarat_titans win by 62 runs and become the first team to qualify for #TATAIPL 2022 Playoffs.
Scorecard – https://t.co/45Tbqyj6pV #LSGvGT #TATAIPL pic.twitter.com/PgsuxfLKye
— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2022
पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम की तरफ से शुभमन ने अर्धशतक लगाया उन्होंने इस सीजन अपना चौथा अर्धशतक लगाया। जिसकी बदौलत बैटिंग के लिए खराब दिख रही पिच में टीम में गुजरात की टीम ने 144 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में लखनऊ की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती दिखी। गुजरात की टीम की तरफ से राशिद खान ने 4 विकेट हासिल किए।
आज के मैच में कुल 9 रिकॉर्ड बने, आइए डालते है इन रिकार्ड्स पर एक नज़र
1. गुजरात टाइटंस ने आज आईपीएल इतिहास में अपना सबसे कम पावरप्ले स्कोर (35/2) खड़ा किया।
2. साई किशोर ने आज आईपीएल में अपना पहला विकेट हासिल किया।
3. शुभमन गिल ने आज आईपीएल 2022 में अपना चौथा अर्धशतक लगाया।
4. इस आईपीएल में अभी तक सबसे बेहतरीन इकोनॉमी मोहसिन खान का है।
Best Economy in this IPL 2022:-
•Mohsin Khan – 5.19
•Sunil Narine – 5.23
•Krunal Pandya – 6.56
•Moeen Ali – 6.81
•Josh Hazlewood – 6.82— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) May 10, 2022
5. क्विंटन डि कॉक इस आईपीएल में पांचवी बार एक स्पिनर की गेंद पर आउट हुए।
Most dismissals against Spinners this season
Shreyas Iyer – 6
Kieron Pollard – 5
Quinton de Kock – 5
Robin Uthappa – 5
Abhishek Sharma – 4#IPL2022 | #TATAIPL | #GTvLSG— Cricbaba (@thecricbaba) May 10, 2022
6. गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है।
7. लखनऊ की टीम ने इस आईपीएल में दूसरी बार 100 से कम रन बनाए।
8. ऑरेंज कैप लीडर बोर्ड में शुभमन गिल चौथे नंबर पर पहुंच गए है।
9. शुभमन गिल को आज के मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने आज के मैच में नाबाद 63 रन बनाए।
Rashid Khan completed 450 wickets in the T20 format – he is just 23, one of the greatest ever.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 10, 2022
10. लखनऊ के खिलाफ मैच में राशिद खान ने 4 विकेट लेते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टी-20 में अब राशिद खान ने 450 विकेट पूरे कर लिए हैं। बता दें कि टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट ब्रावो ने लिए हैं। वहीं अब राशिद खान तीसरे गेंदबाज बन गए हैं, जो टी-20 में 450 विकेट हासिल किए हैं।