IPL 2023: केकेआर टीम ने चली तगड़ी चाल, हार्दिक पांड्या की चैंपियन टीम के 2 स्टार प्लेयर को अपनी टीम में किया शामिल

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) पिछले सत्र में नई नवेली टीम थी, मगर इस बार यह टीम डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर मैदान पर होगी।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व वाली चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम ने अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानु गुरबाज़ और और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों ट्रेड कर दिया है। इस बात की जानकारी पिछले महीने सार्वजनिक हुई थी।

मेगा ऑक्शन में गुजरात ने इतने करोड़ देकर किया था टीम में शामिल

पहली ही बार में इंडियन प्रीमियर लीग साल 2022 का खिताब हासिल करने वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने मेगा ऑक्शन के जरिए लॉकी फर्ग्यूसन को 10 करोड़ की भारी-भरकम राशि में अपनी टीम से जोड़ा था। उस दौरान लॉकी फर्ग्यूसन ने सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी थी। उस गेंद की अगर रफ्तार की बात करें तो वह गेंद 157.3KMPH की रफ्तार से फेंकी गई थी।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: कौन करेगा ओपनिंग? जसप्रीत के बिना कैसा होगा गेंदबाजी क्रम? जानें टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन ने उस सत्र में कुल 12 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उन्होंने 9 से कम की इकोनॉमी के साथ रन खर्चे थी। गुजरात टाइटंस का हिस्सा बनने से पहले न्यूजीलैंड का यह खिलाड़ी कोलकाता के लिए पिछले दो सत्रों में खेल चुका था। उस दौरान इस खिलाड़ी ने 18 मुकाबले खेल कर 21 विकेट चटकाए थे।

जेसन रॉय ने ले लिया था नाम वापस, ऐसे में गुजरात की टीम ने गुरबाज को टीम से जोड़ने का किया था फैसला

आपको बताते चलें कि पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस द्वारा जैसन राय को टीम में शामिल किया गया था, मगर उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था। ऐसे में गुजरात की टीम ने गुरुवार को टीम से जोड़ने का फैसला किया था। मगर इस खिलाड़ी को दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी में एक भी मुकाबले के लिए मैदान पर नहीं उतारा गया था।

इसी महीने की 23 तारीख को कोच्चि में होनी है नीलामी

आपको बताते चलें कि दिसंबर महीने की 23 तारीख को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाना है। इस ऑक्शन में हर फ्रेंचाइजी की पर्स वैल्यू में 5 करोड़ रुपए और ऐड किए जाएंगे। गौर करने वाली बात यह है कि पर्स के अतिरिक्त ट्रेड किए गए खिलाड़ियों की भी ऑक्शन मनी भी फ्रेंचाइजी के कुल पर्स में जोड़ी जाएगी।

ये भी पढ़ें :IPL 2022: हार्दिक की बेहतरीन कप्तानी, कोच नेहरा का प्लान, इन 5 वजह से गुजरात टाइटंस बनी चैंपियन