हार्दिक पांड्या का इस साल कमबैक शानदार रहा। जहां उन्हें उनकी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस द्वारा रिटेन नहीं किया गया। पर उनकी नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस का कप्तान नियुक्त किया गया। हार्दिक पांड्या ने अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत अपने टीम को आईपीएल का खिताब दिलवाया। तब से लेकर अब तक हार्दिक शानदार ऑल राउंड प्रदर्शन कर रहे हैं।
कपिल देव से की जाती है तुलना, जम कर लगाते है चौके छक्के
अगर भारत का टॉप ऑर्डर फेल होता है तो हार्दिक पांड्या बल्ले से कुछ अहम रन जोड़ते नजर आते है। हाल के दिनों में उन्होंने टीम को काफी स्टेबिलिटी दी हैं। वहीं गेंदबाजी में भी वह फॉर्म में वापसी कर रहे है। जहां वो लगातार 140 की गति से गेंदबाजी कर रहे हैं।
यहां तक कि उनकी तुलना महान कपिल देव से से की जाने लगी थी। इस साल उन्होंने 18 पारियों में 150 के ऊपर की स्ट्राइक रेट से 436 रन बनाए। वहीं 12 विकेट भी हासिल किए। उन्होंने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया चाहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो या इंग्लैंड, उन्होंने बल्ले से खूब कहर बरपाया। वह लगातार चौके छक्के लगाते नज़र आएं।
ये भी पढ़ें- Video: बेन स्टोक्स ने बाउंड्री पर की कमाल की फील्डिंग, ऐसे उछलकर बचा लिया सिक्स, दर्शक हुए हैरान
ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पहुंचते ही हुए फेल हुए हार्दिक पांड्या, टी 20I वर्ल्ड कप से पहले भारत की बढ़ी मुश्किलें
पर ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही हार्दिक पांड्या फेल हो गए। जहां टीम को उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी वहीं वह बल्ले और गेंद दोनों से फेल हुए। दूसरे वॉर्म अप मैच में हार्दिक ने 9 गेंदों पर 17 रन बनाए। वहीं वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए।
How team India performed in their practice match against Western Australia 🇮🇳🏏
Virat Kohli and KL Rahul were rested 🙌🏻#TeamIndia #RishabhPant #RohitSharma #JaspritBumrah #ViratKohli #HardikPandya #IndianCricketTeam #Cricket #Cricketlovers #SuryakumarYadav #KLRahul pic.twitter.com/Rv7EY5Hdc1
— Sonu Singh (@Sonu_cing) October 10, 2022
वहीं पहले वॉर्म अप में उनके बल्ले से 20 गेंदों पर 27 रन आए। वहीं पहले मैच में उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिला। जहां टीम को उनसे बहुत उम्मीद थी वहीं उनका बल्ला शांत ही रहा। न ही उनकी गेंदबाजी में धार नज़र आई। हार्दिक भारत के एक्स फैक्टर है टी20I वर्ल्ड कप में उनका चलना भारत के लिए बेहद जरूरी हैं।
ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कौन सी टीम पहुंचने की प्रबल दावेदार? वसीम अकरम ने बताया नाम