हार्दिक पांड्या के इस मास्टरस्ट्रोक से भारत को मिली शानदार जीत, न्यूजीलैंड को 65 रन से दी करारी मात

भारत ने आज एकतरफा मैच में न्यूजीलैंड को 65 रन से मात दी। भारत की तरफ से स्टार परफॉर्मर रहे सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा। जहां सूर्या ने एक लाजवाब शतक लगाया वहीं दीपक हुड्डा ने केवल 10 रन दे कर 4 विकेट लिए।

हार्दिक पांड्या के इस मास्टरस्ट्रोक ने भारत को दिलाई जीत

न्यूजीलैंड ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी चुनी। भारत ने दो लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज के साथ ओपनिंग की। ऋषभ पंत और ईशान किशन पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़ पाए। पर ऋषभ के विकेट के बाद हार्दिक के मास्टर स्ट्रोक से भारत ने जीत के तरफ पहला कदम रखा। हार्दिक ने सूर्यकुमार यादव को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने भेजा। जिस कारण उनके पास खेलने को कई गेंदे बची।

सूर्यकुमार यादव ने शुरुआती 50 रन आराम से 32 गेंदों पर जोड़े। पर उसके बाद सूर्यकुमार यादव शो देखने को मिला। जहां उन्होंने केवल 19 गेंदों पर 61 रन जोड़े। सूर्यकुमार यादव ने केवल 51 गेंदों पर 111* बनाए।

अंत में टिम साउदी ने हैट्रिक लेकर और यादव को स्ट्राइक से दूर रख टीम इंडिया को 200 का आंकड़ा नहीं छूने दिया। पर 191 भी इस पिच पर एक बड़ा स्कोर होने वाला था। सूर्यकुमार यादव को नंबर तीन पर भेजना टीम इंडिया की जीत का कारण बना।

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी, भारत vs न्यूजीलैंड के बीच बने 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड

दीपक हुड्डा ने गेंद से दिखाया दमखम, न्यूजीलैंड की पूरी टीम 126 रन पर हुई ढेर

जवाब में बल्लेबाजी करने आई कीवी की टीम को भुवनेश्वर कुमार ने बिना रन बनाए एक झटका दिया। बाद में केन ने कुछ दम खम दिखाया। केन विलियमसन ने एक अर्धशतकीय पारी खेली। पर बाद में हार्दिक पांड्या का दीपक हुड्डा को गेंद देने का फैसला टीम के काम आया।

दीपक ने 2.5 ओवर में 10 रन देकर 4 अहम विकेट लिए। उनके अलावा मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल ने दो और भुवनेश्वर कुमार और वॉशिंगटन सुंदर ने एक एक विकेट लिए।जिसके चलते न्यूजीलैंड की टीम 126 रन पर ढेर हो गई।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: सूर्या ने बल्ले से बरपाया कहर तो हुड्डा ने झटके 4 विकेट, भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया