6,6,6,4,6… हार्दिक पांड्या ने बल्ले से मचाया कोहराम, एक ओवर में ठोक डाले 28 रन, देखें Video

बीसीसीआई द्वारा आयोजित की जाने वाली घरेलू लोकप्रिय ट्रॉफी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) इन दोनों चर्चा का विषय है। इस टूर्नामेंट में स्टार प्लेयर धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

एक मुकाबले में टीम इंडिया के विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने बल्ले से जलवा बिखेरते हुए विपक्षी टीम के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की है।

हार्दिक पांड्या ने त्रिपुरा के गेंदबाज परवेज सुल्तान को निशाने पर लेते हुए उनके एक ओवर में कुल 28 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 सिक्स और एक चौका लगाया है। उन्होंने अपनी पारी में कुल पांच छक्के और तीन चौके जड़े।

9 ओवर पहले ही बड़ौदा ने जीत लिया मुकाबला

बड़ौदा बनाम त्रिपुरा के इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिपुरा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 109 रन लगाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ौदा की टीम ने महज़ 11.2 ओवर में मैच जीत लिया।

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए कैप्टन मनदीप सिंह ने 40 गेंद का सामना करते हुए 50 रन बनाए। हालांकि, उन्हें टीम के अन्य बल्लेबाजों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला।

क्रुणाल पांड्या की शानदार गेंदबाजी

मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने वाली बड़ौदा के लिए क्रुणाल पांड्या की शानदार गेंदबाजी की। हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट झटके।

आकाश महाराज ने 3 विकेट हासिल किए। महेश पिथिया और लुकमान मारिवाला ने 1- 1 विकेट चटकाया।

बैटिंग के बाद गेंदबाजी में भी विफल रही त्रिपुरा

मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली त्रिपुरा की केवल 109 रन बना पाई। तो दूसरी तरफ उसके गेंदबाज भी पूरी तरह से नाकाम रहे। त्रिपुरा के गेंदबाज बड़ौदा के तीन खिलाड़ियों को ही पवेलियन का रास्ता दिखा सके।

एक तरफ जहां हार्दिक पांड्या ने 47 रनों की तूफानी पारी खेली तो वहीं दूसरी तरफ बड़ौदा के मितेश पटेल ने आक्रामक पारी खेलते हुए 24 गेंद पर ताबड़तोड़ 37 रन बनाए। त्रिपुरा के लिए मैच में सौरभ दास परवेज सुल्तान और मणिशंकर ने एक-एक विकेट हासिल किया।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलिया से चली तगड़ी चाल, दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में हुई इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री