हार्दिक पंड्या ने तेजी से विश्व क्रिकेट में अपना नाम बनाया है. वह भारत के उन खिलाड़ियों में से एक है जिन्होंने बहुत कम समय में अपना एक बड़ा नाम बना लिया है.
हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते है. वह भारतीय टीम को कई मैचों में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर जीत दिला चुके है. हार्दिक पंड्या अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है. वही फील्डिंग में भी उनका कोई सानी नहीं है. हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के लिए तीनॉन विभाग से प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते है.
हार्दिक पंड्या की सफलता में स्टुअर्ट बिन्नी के फ्लॉप होने का बहुत बड़ा हाथ रहा है. स्टुअर्ट बिन्नी को भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने कई मौके दिए थे, लेकिन स्टुअर्ट बिन्नी उन मौकों का अच्छी तरह प्रयोग नहीं कर पाये. बिन्नी के फेल हो जाने के बाद हार्दिक पंड्या को भारतीय टीम में मौका मिला और हार्दीक पंड्या ने भारतीय टीम के लिए शुरूआत से ही अपना प्रदर्शन शानदार रखा है.
फिलहाल हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक है. हार्दिक पंड्या ने अपने डेब्यू के बाद से आजतक अभी मुड़कर पीछे नहीं देखा.