पेजावर मठ के प्रमुख स्वामी विश्वेश तीर्थ का आज तड़के सुबह 88 वर्ष की आयु में श्री कृष्ण मठ में नि’धन हो गया।स्वामी जी ने सुबह 9:30 बजे अंतिम सांस ली। वहीं इसके बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा मठ जाकर उनके अंतिम दर्शन किए और साथ ही शोक व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने कर्नाटक में 3 दिन का राजकीय शोक का ऐलान किया है।
आपको बता दें,जब नरेंद्र मोदी पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने थे तो उस वक्त स्वामी तीर्थ जी उनसे मिलने दिल्ली गए थे। इसके अलावा दूसरी बार भी उन्होंने नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे थे।
Sri Vishvesha Teertha Swamiji of the Sri Pejawara Matha, Udupi will remain in the hearts and minds of lakhs of people for whom he was always a guiding light. A powerhouse of service and spirituality, he continuously worked for a more just and compassionate society. Om Shanti. pic.twitter.com/ReVDvcUD6F
— Narendra Modi (@narendramodi) December 29, 2019
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से स्वामी विश्वेश तीर्थ के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि,”उडुपी श्री पेजावर मठ के श्री विश्वेश तीर्थ स्वामी उन लाखों लोगों के दिल और दिमाग में हमेशा रहेंगे, जो उन्हें अपना मार्गदर्शक मानते हैं। वे सेवा और आध्यात्म के पुरोधा थे। वे एक न्यायपरक और दयाभाव रखने वाला समाज बनाने के लिए निरंतर कार्यशील रहे। ओम शांति।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि,””मैं खुद को बेहद ही सौभग्यशाली मानता हूं कि कई अवसरों पर मुझे श्री विश्वेश तीर्थ स्वामी जी से मिलने और उनसे सीखने का मौका मिला। हाल ही में गुरू पूर्णिमा के पावन दिन पर उनसे हुई मुलाकात भी यादगार है।”
आपको बता दें, स्वामी विश्वेश तीर्थ का स्वास्थ्य बीते कई दिनों से खराब था। इसी वजह से वे कस्तूरबा हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए थे। यहां पर उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम में रखा गया था, लेकिन उनकी हालात सुधरने की बजाय बिगड़ती चली गई। इसके बाद उन्होंने अपनी इच्छा अस्पताल छोड़ कर वापस लौट जाने की जताई और आज वे दुनिया छोड़ हमेशा के लिए अलविदा कह गए।