आईसीसी की विश्व एकादश की टीम को 31 मई गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ एक चैरिटी मैच खेलना है, लेकिन इस मैच के दो दिन पहले ही टीम के कप्तान इयान मॉर्गन चोटिल होकर बाहर हो गये है.
आपकों बता दें, कि इयान मॉर्गन को आईसीसी की विश्व एकादश टीम का पहले कप्तान नियुक्त किया गया था. इयान मॉर्गन की चोट के बाद अब आईसीसी विश्व एकादश की टीम का कप्तान शाहिद अफरीदी को बना दिया गया है.
इयान मॉर्गन के चोटिल होने व शाहिद अफरीदी को टीम का कप्तान बनाने की पुष्टि खुद आईसीसी ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिये की है.
आपकों बता दें, कि यह चैरिटी मैच वेस्टइंडीज में आये तूफ़ान से नुकसान हुए स्टेडियमों के लिए खेला जा रहा है. इस मैच से प्राप्त होने वाली धनराशी को स्टेडियम के निर्माण के लिए लगाया जायेगा.
आपकों बता दें, कि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस मैच में खेलते हुए नजर आयेंगे. वही शाहिद अफरीदी के अलावा शोएब मलिक, तमीम इकबाल, मिचेल मेक्लेघन, ल्यूक रोंची और राशिद खान जैसे कई खिलाड़ी इस मैच में खेलते हुए नजर आयेंगे. इस मैच के दौरान राशिद खान पर सभी की नजरें होगी.