युवक की जींस के अंदर घुसा कोबरा सांप, 7 घंटे तक युवक जान बचाने के लिए खम्भा पकड़ कर खड़ा रहा

इन दिनों पूरा देश कोरोना वायरस की बीमारी से लगातार लड़ रहा है। जहां एक और पूरे भारत के लोग कोरोना से लड़ रहे है, वहीं दूसरी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक युवक अपने पैंट में घुसे सांप से अपनी जान बचाने की कोशिश में 7 घंटे तक बिना हिले खड़ा रहा हैं। हम बात कर रहे हैं मिर्जापुर जिले के रहने वाले उस लड़के की जिसकी जींस के अंदर रात के समय में एक जहरी’ला को’बरा सांप घुस गया था, और इस लड़के ने द’हशत की सांस में पूरा रात खंभा पकड़कर खड़ा रहा था।

लेकिन फिर 7 घंटे के लंबे इंतजार के बाद जब सुबह हुई तो सपेरे की मदद से उस लड़के की जींस में घुसे कोबरा को बाहर निकाला गया। लड़के की जींस से सांप निकालते समय उस जगह पर पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौजूद थी, और उनके साथ सैकड़ों गांव में रहने वाले लोग भी वहीं पर थे।

1 31

बता दें कि ये पूरा मामला जमालपुर थाने के एरिया के अंदर आने वाले सिंकदरपुर गांव का है। गांव में बिजली विभाग की तरफ से बिजली के पोल और तार लगाने का काम चल रहा था।

बिजली का काम करने वाले ये मजदूर इसी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर रात गुजारते थे। हर रोज की तरह उस दिन भी सभी मजदूर खाना बनाकर के बाद खा कर सो गए थे। जिस समय सभी मजदूर सो रहे थे, उसी वक्त एक मजदूर लवलेश कुमार की शर्ट के रास्ते से एक जहरीला कोबरा सांप घुसते हुए उसकी जींस की पैंट में जा घुसा। लवलेश कुमार की जींस में सांप घुसने के बाद जब उन्हें इसके बारे पता चला तो नो चुपचाप वहीं पर एक खंभा पकड़कर पूरी रात खड़े रहे। वहीं पूरी रात सांप भी उसकी पैंट में पड़ा रहा और  सुबह होने के बाद ही लवलेश कुमार को सांप से छुटकारा मिल सका।