भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बीते 8 महीनों में भारतीय टीम के 6 कप्तान होने पर बातचीत की है। उन्होंने अपनी बातचीत ने बताया कि क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में छह कप्तानों की कोई प्लानिंग नहीं थी मगर इससे समूह के अंदर ज्यादा कप्तान तैयार करने का चांस मिला।
टीम इंडिया के हेड कोच Rahul Dravid ने आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के हेड कोच के पद की जिम्मेदारी संभाली थी, जिसके बाद कोरोनावायरस के कारण बायो बबल ब्रेक और चोट के कारण टीम के कप्तान के रूप में विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), शिखर धवन (Shikhar Dhawan), केएल राहुल (KL Rahul), ऋषभ पंत (Rishabh pant) और हार्दिक पांड्या (आयरलैंड के आगामी दौरे के लिए कप्तान) ने टीम की अगुवाई की है।
ऐसा करना मुश्किल था पर, नहीं थी कोई योजना
भारतीय टीम के मुख्य कोच Rahul Dravid ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले पांच वी T20 इंटरनेशनल मुकाबले की शुरुआत से पहले स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा,”यह चुनौतीपूर्ण भी रहा है, हमने अंतिम आठ महीनों में छह कप्तान उतारे, जो वास्तव में योजना नहीं थी। लेकिन हम जितने मैच खेल रहे हैं, यह उसकी वजह से हुआ है।”
ग्रुप में कप्तान तैयार करने का मिला मौका
इसके साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच Rahul Dravid ने इस बात को माना कि कई बार परिस्थितियों के अनुसार चलना पड़ता है। उन्होंने कहा, ”कोविड-19 के कारण मुझे कुछ लोगों के साथ काम करना पड़ा जो शानदार रहा। कई खिलाड़ियों को टीम की अगुआई का मौका मिला, हमें ग्रुप में और ‘कप्तान’ तैयार करने का मौका मिला।”
टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से साउथ अफ्रीका का दौरा रहा था निराशाजनक
इसी साल दक्षिण अफ्रीका के दौरे में टेस्ट और वनडे सीरीज में मिली हार के बाद अब Rahul Dravid ने इस पर बात करते हैं उस हार को निराशाजनक बताया है। उन्होंने कहा,” लगातार हम बेहतर करने की कोशिश करते हैं, हमने विभिन्न लोगों के साथ काफी कोशिश की। पिछले आठ महीनों में दक्षिण अफ्रीका का दौरा टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से थोड़ा निराशाजनक रहा।”
दूसरी तरफ टीम के कोच राहुल द्रविड़ इस बात से पूरी तरह संतुष्ट नजर आ रहे हैं कि आई पी एल 2022 में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।उन्होंने कहा, ”हमारा सफेद गेंद का क्रिकेट अच्छा है, इससे टीम का जज्बा झलकता है। आईपीएल के दौरान तेज गेंदबाजी प्रतिभायें देखना शानदार था, विशेषकर कुछ गेंदबाज काफी रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे।”