भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20I सीरीज जारी हैं। जहां सीरीज में अर्शदीप और रवि बिश्नोई जैसे युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया हैं। वही एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो अब तक आपने मौके का इंतजार कर रहा है।
ये पहली बार नहीं है जब इस खिलाड़ी को नज़र अंदाज़ किया गया है। रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ द्वारा इस खिलाड़ी को काफी लंबे समय से नजर अंदाज किया जा रहा है।
इस स्टार खिलाड़ी को बार बार किया जा रहा है नजरंदाज
हम बात कर रहें है आईपीएल के स्टार प्लेयर संजू सैमसन। संजू सैमसन को पहले तो स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया। जब उन्हें के एल राहुल के बदले जगह मिली तो उन्हें अभी तक एक भी मौका नहीं मिला हैं।
संजू काफी अच्छे नंबर तीन बल्लेबाज है, श्रेयस अय्यर कुछ खास अच्छे फॉर्म में नहीं है। विराट भी टीम का हिस्सा नहीं है ऐसे में संजू सैमसन को मौका दिया जाना चाहिए। बावजूद उसके उन्हें एकदम न के बराबर मौके दिए जा रहें हैं। उन्होंने टीम में बने रहने के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया हैं। पर फिर भी उनको पर्याप्त मौके नहीं मिल रहें।
2022 में शानदार फॉर्म में रहें है संजू सैमसन, बावजूद इसके उन्हें नहीं दिए गए है पर्याप्त मौके
संजू सैमसन के टी 20I आंकड़ों की बात करे तो उन्होंने अभी तक 14 टी 20I खेले है जिसमें उन्होंने 135 की स्ट्राइक रेट से 251 रन बनाए है। आप इस बात से समझ सकते है कि संजू सैमसन को किस हद तक नजरंदाज किया जाता है कि उन्होंने 2015 में डेब्यू किया था और 7 साल में उन्हें बस 14 मैच खेलने का मौका मिला हैं।
साल 2022 की बात करे तो उन्होंने केवल 4 मैच खेले है जिसमें लगभग 44 की औसत से 134 रन बनाए है। इतने शानदार फॉर्म के बावजूद उनको नजरंदाज किया जाना समझ से परे हैं।