IND vs LCCC Warm-up : भारत के खिलाफ खेलेंगे चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह, ऐसी होगी टीम

IND vs LCCC Warm-up: टीम इंडिया वर्तमान में इंग्लैंड के टूर पर है। इंग्लैंड की सरजमीं पर भारतीय टीम को एक टेस्ट तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम दौरे की शुरुआत वार्म अप मुकाबले के साथ करेगी। यह वार्म -अप मुकाबला 1 जुलाई से खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट से पहले खेला जाएगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले वार्म अप की शुरुआत गुरुवार यानी कि 23 जून से होगी जो कि 26 जून तक खेला जाएगा। भारत के सामने इस मुकाबले में Leicestershire County Cricket Club (LCCC) होगा। इस बार वाॅर्म अप मुकाबले की खास बात यह है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया के 4 प्लेयर अपनी टीम के ही खिलाफ क्रिकेट खेलने मैदान पर उतरेंगे।

ये 4 बड़े खिलाड़ी खेलेंगे अपनी ही टीम के खिलाफ

pant 4

भारत के खिलाफ इंग्लैंड के क्रिकेट क्लब Leicestershire County Cricket Club (LCCC) खेलने वाले खिलाड़ियों में कई बड़े नाम शामिल है। इसमें चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा हैं। लिसेस्टरशायर की अगुवाई सैम इवांस करेंगे।दूसरी तरफ भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी।

आपको बताते चलें कि 4 दिनों तक खेले जाने वाले इस वार्म अप मुकाबले में दोनों टीम की तरफ से 13-13 खिलाड़ी मैदान पर होंगे। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि इससे मुकाबले के दौरान गेंदबाजों पर ज्यादा भार न पड़ें।

दोनों देशों के बोर्ड दे चुके हैं अपनी- अपनी स्वीकृति

ecb bccci

लिसेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब (LCCC) ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘हम वॉर्म-अप मैच के लिए भारतीय टीम का स्वागत करते हैं। टीम इंडिया के स्टार प्लेयर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara),ऋषभ पंत (Rishabh Pant), जसप्रीत बुमराह (Jaspreet bumrah) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasiddh Krishna) हमारे क्लब से खेलेंगे, जिसकी कप्तानी ओपनर सैम इवांस(Sam Evance) करेंगे।”

इंग्लिश क्रिकेट क्लब ने अपने बयान में आगे कहा,“इन चारों प्लेयर को इस क्लब से खेलने के लिए क्लब, भारतीय बोर्ड और इंग्लिश बोर्ड (BCCI और ECB) सभी से सहमति मिल गई है. इससे मेहमान भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को वार्म अप मैच खेलने का मौका मिलेगा।”

वार्म-अप मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।

लिसेस्टरशायर टीम: सैम इवांस (कप्तान), रेहान अहमद, सैम बेट्स (विकेटकीपर), नैट बॉउली, विल डेविस, जोय इविसन, लुइस किम्बेर,अबि सकंदे, रोमन वॉकर, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG : इंग्लैंड दौरे पर खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए ऐसी हो सकती है भारतीय प्लेइंग 11, देखें लिस्ट