टीम इंडिया को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 30 नवंबर को आखिरी ओडीआई मैच खेलना है। टीम इंडिया को सीरीज बराबरी में लाने के लिए ये मैच हर हाल में जीतना होगा। इसके लिए टीम इंडिया सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ जाना चाहेगी।
शिखर धवन और शुभमन गिल करेंगे पारी की शुरुआत
पारी की शुरुआत करते हुए शुभमन गिल आए शिखर धवन नजर आयेंगे। अभी तक वह भारत के लिए अच्छा करते आए है। इस मैच में भी उनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी।
वहीं नंबर तीन पर श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है पहले ओडीआई मैच में उन्होंने एक अच्छी पारी खेली थी। नंबर चार पर भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं।
एक बार फिर संजू सैमसन के बदले ऋषभ पंत को ही दिया जाएगा मौका
टीम इंडिया के नंबर पांच पर समझ पाना मुश्किल है कि संजू सैमसन को जगह दी जायेगी या फिर ऋषभ पंत। वैसे अभी तक जैसा शिखर धवन का नजरिया रहा है वह ऋषभ पंत पर ज्यादा भरोसा दिखा रहे हैं।
संजू सैमसन हमेशा से ही भारत के लिए मनीष पांडे जैसे खिलाड़ी रहे हैं। जिनके पास बहुत काबिलियत होने के बावजूद उनके बैटिंग पोजिशन हमेशा बदलते रही और अंत में उन्हें ज्यादा मौके मिले ही नहीं।
ये भी पढ़ें- क्या विराट कोहली क्रिकेट से लेने जा रहे हैं संन्यास? अपने इस पोस्ट से फैंस की बढ़ाई धड़कने
वहीं नंबर 6 पर बैटिंग ऑल राउंडर दीपक हुड्डा नजर आयेंगे। पहले ओडीआई में भारत के पास केवल 5 गेंदबाज थे जिसका खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा था। इस कारण टीम दीपक के रूप में एक और गेंदबाज को जोड़ेगी। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर भी टीम का हिस्सा होंगे। पहले ओडीआई में गेंदबाजी के साथ साथ धमाकेदार बल्लेबाजी भी की थी।
उमरान मलिक से होंगी उम्मीदें
वहीं तेज गेंदबाजी में दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को मौका दिया जा सकता हैं। पहले ओडीआई में शार्दुल टीम का हिस्सा थे पर शिखर इस मैच में दीपक पर भरोसा जता सकते है। साथ ही उमरान से टीम को बहुत उम्मीदें होंगी। अर्शदीप से भी टी 20I जैसे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं युजवेंद्र चहल टीम के मुख्य स्पिन गेंदबाज होंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में ये रही भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, उमराम मलिक, युजवेंद्र चहल
ये भी पढ़ें- वीरेंद्र सहवाग के स्टाइल में बल्लेबाजी करते हैं ये 4 बल्लेबाज, नंबर 2 के खिलाड़ी को नहीं मिलता टीम इंडिया में मौका