Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट

Asia Cup 2022: भारत अपने सुपर चार के पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ने को तैयार है। इस साल एशिया कप में भारत एक बार पाकिस्तान को हरा चुका हैं।

इसके चलते ये मैच देखने लायक होगा कि आखिर भारत अपनी बढ़त बरकरार रखता है या पाकिस्तान अपना बदला ले पाता है। रविंद्र जडेजा एशिया कप स्क्वाड से बाहर हो चुके है। उनके बदले स्टैंडबाई खिलाड़ी अक्षर पटेल को जगह दी गई है।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएगा ये दिग्गज खिलाड़ी

विराट कोहली

रोहित शर्मा और के अल राहुल एक बार फिर सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरेंगे। दोनो का ये टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहा है पर भारत के पास ज्यादा विकल्प भी नहीं हैं।

ऐसे में ये दोनों अनुभवी खिलाड़ी ही टीम के लिए ओपनिंग करते नज़र आयेंगे। तीसरे नंबर पर इस साल एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली नज़र आयेंगे। विराट ने फॉर्म में वापसी कर ली है साथ ही वह पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा से ही अच्छा खेलते हैं। वहीं चौथे नंबर पर 360 डिग्री प्लेयर सूर्यकुमार खेलते हुए नज़र आयेंगे।

रविंद्र जडेजा के बदले दीपक हुड्डा को मिल सकता है प्लेइंग इलेवन में मौका

Deepak Hooda

नंबर पांच पर हार्दिक पांड्या, जो शानदार फार्म में चल रहे है खेलते हुए दिखेंगे। इतना ही नहीं हार्दिक अपने चार ओवर का कोटा भी पूरा डालेंगे। इसके अलावा रविंद्र जडेजा की गेर मौजूदगी में दीपक हुड्डा छठे नंबर पर नजर आ सकते है।

साथ ही वह टीम के लिए बीच में एक दो ओवर भी डालते हुए नज़र आ सकते है। फिनिशिंग का रोल एक बार फिर दिनेश कार्तिक ही संभालेंगे। इस एशिया कप में उन्हें बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिला है।

इस बार दो फुल टाइम स्पिन गेंदबाजों के साथ उतर सकती है टीम

Ravi Bishnoi

वहीं गेंदबाज के रूप में टीम दो और तेज गेंदबाजी विकल्प भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप के साथ जाएगी। दोनो ने ही अभी तक एशिया कप में शानदार गेंदबाजी की है। वही पिछले मैच को देखते हुए भारत शायद ही आवेश खान को मौका दे ऐसे में टीम रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल , दो स्पिन गेंदबाजी विकल्प के साथ जा सकती हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन 

रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल