आज महा मुकाबला के लिए मैदान पर आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान, जाने कहां पर देख सकेंगे मुकाबला का लाइव टेलीकास्ट

साल 2025 में पाकिस्तान की धरती पर खेली जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।

एक तरफ जहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में ही आयोजित करना चाहता है तो वहीं उसका चिर- प्रतिद्वंद्वी भारत चाहता है कि उसके मुकाबले हाइब्रिड मॉडल पर खेले जाने चाहिए।

बीसीसीआई का साफ कहना है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। इस पूरे मामले में बहुत ही जल्द इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी कि आईसीसी कोई निर्णय ले सकती है।

दुबई में आज होगी भारत-पाकिस्तान की कड़ी टक्कर

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम पाकिस्तान शिरकत करने नहीं जाएगी। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चारों तरफ से परेशानी से घिरा।

लेकिन इन सब परिस्थितियों के बीच आज भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट के मैदान में टक्कर होने वाली है। और यह मुकाबला अंडर-19 एशिया कप के अंतर्गत खेला जाना है।

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समय अनुसार 10:30 बजे से होनी है। और यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

अंडर-19 एशिया कप के लिए एक ही ग्रुप में है भारत और पाकिस्तान

अंडर 19 एशिया कप के लिए भारत और पाकिस्तान के अतिरिक्त जापान और यूएई को ग्रुप- बी में रखा गया है। दूसरी तरफ ग्रुप- ए में अफगानिस्तान, नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें हैं। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैचों के लिए ग्रुप ए से शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें और ग्रुप बी से शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें दो टीम क्वालीफाई करेंगी।

अंडर 19 एशिया कप के सेमीफाइनल मैच 6 दिसंबर को खेले जाने हैं तो वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 दिसंबर को खेला जाएगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि अंदर-19 एशिया कप के मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने हैं। गौर करने वाली बात यह है कि अंडर-19 एशिया कप के सभी मैच 50-50 ओवर के खेले जाने हैं।

वैभव सूर्यवंशी है अंडर-19 एशिया कप के लिए टीम में शामिल

आपको बता दें कि हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी में 1. 10 करोड़ की राशि में राजस्थान रॉयल्स द्वारा खरीदे गए 13 साल के वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वायड का हिस्सा है। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में इस खिलाड़ी पर सभी की निगाहें होंगी।

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का प्रसारण होगा इस चैनल पर?

अंडर-19 एशिया कप के भारत और पाकिस्तान मैच का सीधा प्रसारण टेलीविजन पर सोनी स्पोर्ट नेटवर्क करेगा। दूसरी तरफ मोबाइल और लैपटॉप/ डेस्कटॉप पर दर्शक सोनी लिव एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे।

अंडर 19 एशिया कप के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड

भारत- हार्दिक राज, वैभव सूर्यवंशी, प्रणव पंत, केपी कार्तिकेय, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), मोहम्मद अमान (कप्तान), आयुष म्हात्रे, समर्थ नागराज, निखिल कुमार, युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा, किरण चोरमले, अनुराग कवाडे, आंद्रे सिद्दार्थ सी और मोहम्मद एनान।

अंडर 19 एशिया कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड

पाकिस्तान- मोहम्मद तैयब आरिफ, फरहान यूसुफ, शाहजेब खान, साद बेग (विकेटकीपर/कप्तान), हारून अरशद, अली रजा, अहमद हुसैन, मोहम्मद रियाजुल्लाह, उस्मान खान, अब्दुल सुभान, फहम-उल-हक, मोहम्मद हुजैफा, उमर जैब, मोहम्मद अहमद और नावेद अहमद खान।