IND vs SA 2nd ODI: साउथ अफ्रीका ने जीता टाॅस, टीम इंडिया में हुए दो बड़े बदलाव, जानें प्लेइंग 11

IND vs SA 2nd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को लखनऊ में 9 रनों से कड़ी हार झेलनी पड़ी थी।

पहले वनडे में हार चुकी टीम इंडिया अगर सीरीज़ में अपनी उम्मीदें बरकरार रखनी है तो मेजबान टीम को इस मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के बॉलर्स का प्रदर्शन खराब रहा था, लेकिन अब जब दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाना है तब टीम इंडिया के गेंदबाजों को दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के सामने दम दिखाना होगा।

साउथ अफ्रीका ने जीता टाॅस

भारतयी टीम के खिलाफ रांची में खेले जाने वाले दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टेम्बा बावुमा दूसरा वनडे नहीं खेल रहे हैं। साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी केशव महाराज संभाल रहे हैं।

दोनों टीमों में हुए दो-दो बदलाव

आज के मुकाबले में रवि बिश्नोई और ऋतुराज गायकवाड़ की जगह वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद को मौका मिला। शाहबाज का यह डेब्यू मैच है। तबरेज शम्सी और टेम्बा बावुमा की जगह रीजा हेंड्रिक्स और ब्योर्न फोर्टुइन को मौका मिला।

शाहबाज अहमद को मिला इंटरनेशनल डेब्यू का मौका

आपको बताते चलें की सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी भारतीय टीम को दीपक चाहर (Deepak Chahar) के रूप में एक बड़ा झटका पहले ही लग चुका है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि दीपक चाहर पीठ में अकड़न की वजह से सीरीज के शेष बचे दो मुकाबलों से बाहर हो चुके हैं। बोर्ड ने दीपक चाहर के स्थान पर टीम में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को जगह दी है।

आवेश खान और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने पहले वनडे मुकाबले में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया था। दूसरी तरफ रवि बिश्नोई ने भी काफी रन खर्चे थे। इन परिस्थितियों में टीम मैनेजमेंट दूसरे वनडे मुकाबले में ऑलराउंडर शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) को डेब्यू का मौका दिया है।

दूसरी तरफ बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर के ऊपर काफी दारोमदार होगा। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया के टूर पर भारतीय टीम में स्टैंडबाय के तौर पर शामिल हैं।

एक बार फिर संजू सैमसन से होंगी टीम को बड़ी उम्मीदें

वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने 86 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। हालांकि, वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे थे। श्रेयस अय्यर ने भी बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए 50 रनों की पारी खेली थी।

श्रेयस अय्यर मौजूदा सीरीज में टीम के उप कप्तान पद के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। अब जब दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में मैदान पर होगी तो टीम की उम्मीदें इन दोनों खिलाड़ियों से एक बार फिर बड़ी पारियां खेलने की होंगी।

ये रही दक्षिण अफ्रीका की टीम: यानेमन मलान, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज (कप्तान), ब्योर्न फोर्च्यून, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे।

ये रही भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आवेश खान।