India vs South Africa : टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी कि रविवार को रांची में खेला जाएगा। सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान टीम ने टीम इंडिया को 9 रनों से पराजित किया था। ऐसे में अब भारतीय टीम दूसरे वनडे में जीत दर्ज करके वापसी करना चाहेगी।
दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम रांची वनडे अपने नाम करके सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान बारिश का खलल देखा गया था। ऐसे में अब जब रांची में दोनों टीमें आमने सामने होंगी तो बारिश एक बार फिर दूसरे वनडे मुकाबले का रोमांच बिगाड़ सकती है।
लखनऊ में खेला गया पहला वनडे मुकाबला बारिश के खलल के बाद 40-40 ओवर का खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया की लचर फील्डिंग देखने को मिली थी।
बारिश डाल सकती है बाधा
रांची में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान बारिश बाधा बन सकती है। रांची में दिन में मौसम साफ रहने की संभावना जताई जा रही है जबकि अगर वेदर डॉट कॉम पर गौर करें तो शाम के समय बारिश हो सकती है। बारिश की संभावना लगभग 25% तक है। ऐसे में मुकाबले का रोमांच फीका पड़ सकता है।
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले की शुरुआत दोपहर 1: 30 बजे से होगी। यहां पर 75% ह्यूमिडिटी रह सकती है। जबकि तापमान भी 30 डिग्री आसपास रह सकता है।
रांची के मैदान में टीम इंडिया का ऐसा है प्रदर्शन
भारतीय टीम ने रांची में अब तक कुल 5 मैच खेले हैं। जिनमें से उसे दो मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं, दो में हार का मुंह देखना पड़ा है। एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है।
टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला इंग्लैंड के विरुद्ध साल 2013 में खेला था उस दौरान भारतीय टीम को 7 विकेट से जीत हासिल हुई थी। इसके बाद के मुकाबले में कोई भी परिणाम नहीं निकला था।
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी है। ऐसे में जब भारतीय टीम दूसरे वनडे मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश होगी कि दूसरे वनडे मुकाबले में अफ्रीका को हराकर जीत दर्ज की जाए।
दूसरी तरफ मेहमान टीम दूसरा वनडे अपने नाम करके भारतीय टीम को वनडे सीरीज में पटखनी देना चाहेगी। भारतीय टीम ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को T20 सीरीज में 2-1 से हराया था।
ये भी पढ़ें- IND vs SA: दूसरे वनडे में शिखर धवन कर सकते हैं 2 बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज