आज होगा भारत vs दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला, जानिए कब-कहां और कैसे देखें मैच की LIVE स्ट्रीमिंग

IND vs SA: T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम की शुरुआत तूफानी रही है। टीम इंडिया (Team India) शुरुआत के अपने दोनों मुकाबले जीतकर ग्रुप बी की अंक तालिका में टॉप पर है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान और दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स को परास्त किया था।

अब भारतीय टीम अपने तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से लोहा लेती नजर आएगी। आईसीसी T20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम ने घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका को तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में 2-1 से हराया था।

दोनों टीमों (IND vs SA) के खिलाड़ी हैं शानदार फॉर्म में

आपको बताते चलें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें वर्ल्ड कप 2022 में अब तक शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। टीम इंडिया के शीर्षक्रम और मध्यक्रम के बल्लेबाज टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। जबकि गेंदबाज भी टीम के लिए अहम मौकों पर विकेट चटका रहे हैं।

दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका का शीर्ष क्रम भी लाइन में नजर आ रहा है। क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) और रिली रॉसौव(Rilly Roseyu) के बल्ले से रनों का तूफान देखने को मिल रहा है। दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने पिछले मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को 104 रनों के अंतर से बड़ी मात दे चुकी है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) अब तक T20 में आमने सामने

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 13 मैच अपने नाम किए हैं। दूसरी तरफ दक्षिण अफ़्रीका की टीम ने भी 9 मुकाबले जीते हैं।

दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। हालांकि भारतीय टीम मौजूदा समय पर दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले मजबूत नजर आ रही है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हाल ही में भारतीय टीम में T20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से पराजित किया था।

आइए भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों पर नजर डालते हैं : –

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला कब खेला जाएगा?

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच ग्रुप बी का मुकाबला 30 सितंबर को खेला जाना है।

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच कहां खेला जाएगा?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पर्थ के ऑप्टस में ये मैच खेला जाएगा।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की टाइमिंग क्या रहेगी?

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की शुरुआत शाम 4:30 पर होगी। जबकि मुकाबले का टॉस आधे घंटे पहले यानी कि 4:00 बजे होगा।

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का सीधा प्रसारण कहां पर देखने को मिलेगा?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सुपर 12 के मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देख सकते हैं।

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को मुफ्त में कहां पर देखें?

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच T20 वर्ल्ड कप इस मुकाबले का फ्री में प्रसारण आप डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं।

मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां पर देखने को मिलेगी?

साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच T20 वर्ल्ड कप 2022 की सुपर 12 चरण के मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी प्लस हॉटस्टार( Disney+ hotstar) पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- भारत vs नीदरलैंड मैच में बने 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड, सूर्यकुमार यादव ने किया कमाल तो रोहित शर्मा ने रचा इतिहास