IND vs SL : तीसरे वनडे में रोहित शर्मा ने जीता टाॅस, टीम इंडिया में हुए बड़े बदलाव, जानें प्लेइंग इलेवन

IND vs SL :  भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है।

केएल राहुल से एक बार फिर होगी टीम इंडिया को बड़ी पारी की उम्मीद

भारत और श्रीलंका (Team India vs Sri Lanka) के बीच खेली जा रही तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में नाबाद 64 रनों की पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) से तीसरे वनडे मुकाबले में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। भारतीय टीम सीरीज के दोनों वनडे मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है।

ये भी पढ़े :IND vs SL: रोहित शर्मा के इस एक फैसले ने रखी भारत के जीत की नींव, लो स्कोरिंग मैच में श्रीलंका को 4 विकेट से दी मात

अब तक दो मुकाबलों में ऐसी रही है टीम इंडिया की जीत

वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 67 रनों से हराया था। सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली के बल्ले से दमदार शतक निकला था। जबकि रोहित शर्मा और सुमन गिल ने शानदार अर्धशतक लगाए थे।

दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव के तीन-तीन विकेट और राहुल के नाबाद 64 रनों की बदौलत दूसरे वनडे में 4 विकेट से जीत हासिल की थी। आज के मुकाबले में भारतीय टीम जीत हासिल करके श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने की कोशिश करेगी।

केरल के तिरुवंतपुरम स्थित ग्रीन फील्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है

भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का आखिरी मुकाबला केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इससे पहले सीरीज का पहला वनडे मुकाबला गुवाहाटी में खेला गया था। दूसरा वनडे मुकाबला कोलकाता स्थित ईडेन गार्डेंस में खेला गया था।

आज खेले जा रहे मुकाबले में श्रीलंका की टीम उतर रही है सम्मान बचाने

आपको बताते चलें कि श्रीलंका क्रिकेट टीम भारत दौरे पर सबसे पहले तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज 2-1 से गंवा चुकी है। मेजबान टीम भारत के हाथों अब तक वनडे सीरीज के दोनों मुकाबले हार चुकी है।

अगर आज खेले जा रहे इस मुकाबले में मेहमान टीम जीत दर्ज करने में सफल रहती है तो निश्चित तौर पर वह सम्मान बचाने में सफल रहेगी। अगर आज के मुकाबले में भी भारतीय टीम श्रीलंका को मात देती है तो मेहमान टीम का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका की प्लेइंग-11: अविष्का फर्नांडो, एन. फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एशन भंडारा, चरिथ असालंका, दसुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, जे. वांडेर्से, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, लाहिरु कुमारा

ये भी पढ़े :भारतीय टीम में शामिल हुआ संजू सैमसन जैसा धाकड़ विकेटकीपर, बल्ले से भी खड़े खड़े छक्का लगाने में माहिर