आईसीसी महिला t20 वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपने आखिरी लीग मुकाबले में पाकिस्तान पर 114 रनों की बड़ी जीत दर्ज करके आईसीसी t20 वर्ल्ड कप के ग्रुप टू में पहला स्थान हासिल किया है।
जबकि ग्रुप में दूसरे स्थान पर भारतीय क्रिकेट टीम है जो सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देती नजर आएगी। भारतीय टीम ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में आयरलैंड को शिकस्त दी थी।
ग्रुप -टू में पहले स्थान पर है इंग्लैंड, भारत का होगा आस्ट्रेलिया से सामना
आपको बताते चलें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ग्रुप 2 में शामिल सभी टीमों से खुद को अंक तालिका में ऊपर रखा है। ऐसी स्थिति में ऐसी स्थिति में इंग्लैंड ग्रुप वन की नंबर दो टीम से सेमीफाइनल में लोहा लेगी।
जबकि दूसरी तरफ टीम इंडिया ने अपने लीग चरण के चार मुकाबलों में से तीन में जीत दर्ज की है और वह छह अंक लेकर ग्रुप टू में नंबर दो पर है। ऐसे में अंतिम चार में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से गुरुवार को दो-दो हाथ करेगी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ग्रुप वन में नंबर वन की पोजीशन पर है।
पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने की रनों की बौछार
आईसीसी महिला t20 वर्ल्ड कप के अंतर्गत खेले गए आखिरी लीग मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अपने 5 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 213 लगाए थे। जो आपने लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम निर्धारित 20 ओवर में अपने 9 विकेट गवांकर केवल स्कोरबोर्ड पर 99 रन ही लगा पाई।
इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले में नेट साइवर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों पर नाबाद 81 रन ठोके। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और एक छक्का निकला। दूसरी तरफ टीम के ओपनर खिलाड़ी डेनियल व्याट ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 59 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। एमी जॉन्स ने 47 रनों की धुआंधार पारी खेली।
भारत में चार में से तीन मुकाबलों में दर्ज की है जीत
मौजूदा वर्ल्डकप में अगर भारतीय टीम के अब तक के सफर की बात करें तो टीम इंडिया ने लगातार शुरुआत के दो मुकाबलों में जीत हासिल की थी फिर उसे तीसरे मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी। चौथे मुकाबले में उसने आयरलैंड को पटखनी दी। ऐसे में उसने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम कि उसे कठिन चुनौती मिलने वाली है।