भारत और चीन के रिश्ते में पिछले काफी समय से काफी तनाव बना हुआ है और इसी बीच अब बॉलीवुड में भी भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव को दिखाया जाने वाला है.
दरअसल, भारत और चीन के तनाव पर एक फिल्म बन रही है. इस फिल्म का नाम पलटन है और यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है.
युद्ध के इतिहास और भारतीय सेना के अदम्य शौर्य को बड़े पर्दे पर बार-बार उतरने वाले जेपी दत्ता ही फिल्म के लेकर आ रहे हैं.
1967 में सिक्किम बॉर्डर पर भारत और चीन के बीच में युद्ध के शहीदों को इस फिल्म में याद किया गया है. इस फिल्म को लेकर जेपी दत्ता का कहना है कि दरअसल यह फिल्म भारत-चीन युद्ध के शहीदों को समर्पित है.
बता दे की फिल्म में अर्जुन रामपाल, सोनू सूद हर्षवर्धन राणे और गुरमीत चौधरी है और यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी
Border और LOC Kargil जैसी फिल्में बनाने वाले जे पी दत्ता ने हाल ही में अपनी फिल्म की रिलीज डेट घोषित की है. फिल्म पलटन सामरिक इतिहास की एक कहानी है.
यह तो हम भी जानते हैं, कि भारत और चीन के बीच 1962 में युद्ध हुआ था इसके ठीक 5 साल बाद चीन की सेना एक बार फिर भारतीय सीमा पर हमला किया था. तुम ने ऐसा इसलिए किया ताकि भारतीय सेना नाथुला से सेबु ला तक फेसिंग कर रही थी और चीन की सेना यह नहीं चाहती थी.