पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सनसनीखेज आरोपों के बाद लगता है. पाकिस्तान में भारत के साथ संबंधो को पटरी में लाने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है.
इसके संकेत पाकिस्तानी सेना के रैवेये में बदलाव से मिलने भी लगे है. आपकों बता दे, कि पाकिस्तानी सेना ने भारत के साथ किसी भी तरह की वार्ता में शामिल होने की बात कही है. दरअसल, जब इंटर सर्विसेज जन संपर्क महानिदेशालय के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गुफर से पूछा गया, कि क्या सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा पाकिस्तान की असैन्य सरकार संग भारत के साथ वार्ता प्रक्रिया में शामिल होंगे?
द हिंदू समाचारपत्र के अनुसार, इस पर मेजर जनरल गफूर ने कहा की सेना इस चरण को पहले ही पार कर चुकी है. बता दे, कि भारत का मनाना है कि शांति बहाली के लिए बातचीत का प्रक्रिया को लेकर सेना और पाकिस्तानी सरकार एकमत नहीं रहती है. ऐसे में इस दिशा में किये जाने वाले प्रयास के विफल होने की आशंका रहती है.
आपकों बता दे, कि भारत के राष्ट्रिय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और पाकिस्तानी एनएसए नासिर जंजुआ के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है. इस दौरान कई मसलो पर बातचीत हुई. मेजर जरनल गुफर ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच अचानक व्यापक पैमाने पर कुछ नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा, कि इस दिशा में शुरूआती कदम उठाए जा चुके है.