अगर जीतना है 2019 विश्वकप, तो अपनी इन तीन परेशानियों को दूर करना होगा भारत को

भारतीय टीम का लक्ष्य अब साल 2019 का विश्व जीतना है. जिसके लिए भारतीय टीम काफी मेहनत भी कर रही है. भारतीय टीम को साल 2019 विश्व कप का सबसे प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है. भारतीय टीम साल 2019 विश्व कप की सबसे प्रबल दावेदार टीमों में से एक है. अगर भारतीय टीम को साल 2019 का विश्व कप जीतना है, तो भारतीय टीम को अपनी तीन बड़ी परेशानियों को दूर करना होगा.

कोहली और रोहित पर ही नहीं रहना होगा निर्भर

भारतीय टीम को रोहित शर्मा और विराट कोहली पर ही निर्भर नहीं रहना होगा. अगर रोहित और विराट जल्द भी आउट हो जाये तो भारतीय टीम को एक अच्छा स्कोर करना होगा, लेकिन भारतीय टीम के साथ यह परेशानी देखी जाती है, कि विराट और रोहित के आउट होने के बाद कई बार भारतीय टीम बिखर जाती है.

नंबर-4 पोजीशन के लिए खोजना होगा उपयुक्त बल्लेबाज

भारतीय टीम के पास वर्तमान समय में नंबर-4 का कोई भी उपयुक्त बल्लेबाज मौजूद नहीं है, इसलिए भारतीय टीम को अपनी इस परेशानी को भी दूर करना होगा.

नो बॉल कराने से होगा बचना

भारतीय टीम के गेंदबाज बहुत ज्यादा नो बॉल वनडे और टी-20 क्रिकेट में कराते है. खासतौर पर जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल कई बार नो बाल कराते है, इसलिए इस परेशानी को भी भारत को दूर करना होगा.