दक्षिण अफ्रीका में 19 जनवरी से पार्ल में शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम में दो बदलाव किए हैं। ऑफ स्पिनर जयंत यादव को वाशिंगटन सुंदर की जगह रिप्लेस किया। दरअसल हाल ही में वाशिंगटन सुंदर की को’विड -19 की रिपोर्ट पाजिटीव आयी थी।
इसके अलावा मोहम्मद सिराज के कवर के रूप में नवदीप सैनी को भी 50 ओवर की टीम में शामिल किया गया है, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में लगी हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर रहे हैं।
वाशिंगटन सुंदर की जगह जयंत यादव को मिली टीम में जगह
जयंत और सैनी दोनों पहले से ही दक्षिण अफ्रीका में भारतीय दल का हिस्सा हैं। जयंत टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं, हालांकि उन्होंने अभी तक एकादश में जगह नहीं बनाई है। वह ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते है बल्लेबाज भी है। इसलिए उन्हें आल राउंडर वाशिंगटन के बदले जगह मिली है। तीन भारतीय आल राउंडर पहले ही चोटिल हो कर बाहर है। रविन्द्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल चोट की वजह से टीम से बाहर है।
सिराज के कवर के रूप में सैनी को मिली स्क्वाड में जगह
सैनी, पिछले साल नवंबर से दक्षिण अफ्रीका में हैं, पहले भारत ए टीम के हिस्से के रूप में और फिर टेस्ट टीम में रिजर्व के रूप में। सिराज अभी भी अपनी चोट से उभर रहे है। उनके खेलने में अभी भी असमंज की स्तिथि बनी हुई है। इसलिए उनके रिज़र्व के तौर पर सैनी को स्क्वाड का हिस्सा बना दिया गया हैं।
आज तक केवल एक ODI खेला है जयंत ने
32 वर्षीय जयंत ने आज तक केवल एक ODI खेला है जिसमें उन्होंने 4 ओवर में 8 रन दे कर एक विकेट हासिल किया है।इस बीच, उनतीस वर्षीय सैनी ने आठ एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने लगभग 6 की इकॉनमी से 6 विकेट हासिल किए है।
भारत की वनडे टीम: केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेट-कीपर) ), युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, नवदीप सैनी।