IND vs SL : पहले T20 में ऐसा हो सकता हैं Team India का गेंदबाजी लाइन अप, 3 महीने बाद इस दिग्गज की हो सकती है वापसी

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भारत के मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। जिसके चलते भारत की गेंदबाजी लाइन अप को मजबूती मिलेगी।

वहीं दीपक चाहर के चोटिल और बाहर होने के कारण टीम थोड़ी मुश्किल में भी पड़ सकती है। पहले टी20I में भारत की गेंदबाजी लाइन अप कुछ इस तरह का नज़र आ सकता है।

रविन्द्र जडेजा

images 45 10

रविन्द्र जडेजा जो कि एक आल राउंडर है। पूरे 4 ओवर डाल सकते है। ऐसे में वह एक स्पिनर के रूप में भी टीम का हिस्सा होंगे। चोट के बाद उनकी करीब 3 महीने बाद टीम में वापसी हुई है। देखना होगा कि चोट के बाद वह कैसा प्रदर्शन करते है।

भुवनेश्वर कुमार

images 46 8

दीपक चाहर के चोटिल होने के कारण पहले टी20I में भारत अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर के साथ जायेगा। भुवनेश्वर कुछ लय में वापिस आये है। इस सीरीज में वह अपनी पूरी फॉर्म वापिस पाना चाहेंगे।

हर्षल पटेल

images 47 11

वेस्टइंडीज के खिलाफ हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी की। अपनी स्लोवेर डिलीवरी से उन्होंने सबको मुश्किल में डाला। साथ ही विकेट के साथ साथ उन्होंने रन गति भी रोक कर रखी। उन्होंने तीन टी20I में 5 विकेट अपने नाम किये। साथ ही उन्होंने बेहतरीन डेथ ओवर गेंदबाजी की।

जसप्रीत बुमराह

images 48 10

जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में आराम दिया गया था। इस सीरीज में वह बतौर उपकप्तान खेलेंगे। बुमराह को विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिना जाता है। उनके नाम 55 टी20I में 66 विकेट है। इस दौरान उनकी इकॉनमी भी 7 से नीचे रहीं है।

रवि बिश्नोई

images 49 14

इस युवा गेंदबाज को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला मौका मिला। जहां अपने डेब्यू मैच में ही वह मैन ऑफ द मैच पाने में कामयाब रहें। पूरी सीरीज के दौरान उन्होंने न केवल शानदार गेंदबाजी की बल्कि जबरदस्त फील्डिंग भी की इसके चलते उन्हें युजवेंद्र चहल से ज्यादा महत्व देते हुए पहले टी20I में रखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- IND vs SL : पहले T20 में ऐसा हो सकता हैं Team India का बल्लेबाजी क्रम, नंबर-5 पर मिल सकता है IPL स्टार को मौका