IND vs WI: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पहली बार वेस्टइंडीज का किया क्लीन स्वीप

भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के आख़िरी मुकाबले में वेस्टइंडीज को 96 रनों से मात देकर सीरीज पर 3_0 से कब्जा कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह जीत ऐतिहासिक रही, क्योंकि पहली बार टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया है। बात अगर मुकाबले की करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 266 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 169 रनों पर ऑल आउट हो गई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की तरफ से ओडियन स्मिथ ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। जबकि कप्तान निकोलस पूरन ने 34 रनों का योगदान दिया।

वेस्टइंडीज के एकाध बल्लेबाजों को छोड़ दिया जाए तो किसी भी बल्लेबाज ने टीम को जीत दिलाने के लिए मेहनत नहीं की और लापरवाही भरे शाट खेलकर पवेलियन लौट गए। भारत के लिए इस मैच में मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट, प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट। इनके अलावा दीपक चाहर और कुलदीप यादव को दो-दो सफलताएं मिली।

कप्तान और पूर्व कप्तान निपटे सस्ते में, शिखर ने भी किया निराश

1 98

रोहित शर्मा (13), शिखर धवन (10) और विराट कोहली (0) सस्ते में ही आउट हो गए। ओडियन स्मिथ ने शिखर का विकेट लिया। वहीं, अल्ज़ारी ने रोहित और विराट को चलता किया। आज सूर्यकुमार भी कुछ खास नहीं कर पाए और केवल 6 रन बना कर आउट हो गए।

श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने जड़े अर्धशतक

1 100

श्रेयस अय्यर ने कोरॉना संक्रमण को मात देने के बाद भारत के लिए 80 रन की एक अहम पारी खेली, जबकि ऋषभ पंत ने 56 रन बनाए। भारत के तीन विकेट केवल 42 रन पर गिर गए थे। उसके बाद इन दोनों के बीच 110 रन की साझेदारी ने टीम को अच्छी पोजिशन में पहुँचाया।

भारत के मिडिल ऑर्डर और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने दिखाया दम

2 3

भारतीय वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 50 रन के अंदर 3 विकेट गंवाकर मुकाबले में संघर्ष कर रही थी। इसके बाद कोविड से रिकवर होकर टीम में वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर ने 111 गेंदों में 80 रन और ऋषभ पंत ने 54 गेंदों में 56 रन की बेहतरीन पारी खेली।

इन दोनों के अलावा भारत के निचलेक्रम के बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा गेंदबाज दीपक चाहर ने 38 गेंदों में 38 रन बनाए। चाहर ने अपनी इस पारी के दौरान 4 चौके और 2 छक्के भी लगाए।

विंडीज के पांच गेंदबाजों के हाथ लगी सफलता

20220211 174315

अहमदाबाद में खेले जा रहे वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही टीम इंडिया ने ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के दमदार अर्धशतकों की बदौलत विंडीज के सामने जीत के लिए 266 रनों का लक्ष्य रखा। इस मैच में कैरेबियाई कप्तान निकोलस पूरन ने कुल 6 गेंदबाजों का उपयोग किया जिसमें से पांच गेंदबाजों ने उन्हें सफलता दिलाई।

वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक 4 विकेट जेसन होल्डर ने लिए। होल्डर ने 8 ओवर में 34 रन देकर 4 भारतीय खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। जबकि आलजारी जोसेफ और हेडन वॉल्श को 2_2 विकेट मिले। वहीं, ओडियन स्मिथ और फेबियन एलेन ने एक-एक विकेट लिया।

ये भी पढ़ें- IND vs WI : विराट कोहली फिर हुए नाकाम, सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटते समय ऐसे दिया रिएक्शन