भारत और श्रीलंका के बीच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया। खेले जा चुके इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए श्रीलंका टीम को 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया तीन टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
बात अगर खेले गए इस मुकाबले की करें तो टीम इंडिया ने टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता विपक्षी टीम श्रीलंका को दिया, हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी श्रीलंका टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर के मैच में 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी। श्रीलंका की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाया। वे कुसल परेरा रहे, जिन्होंने 28 गेंद पर 34 रन की पारी खेली। इसके अलावा दानुष्का गुणाथिलका 20 रन और अविष्का फर्नांडो ने 22 रन की पारी खेली।
वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया की तरफ से जिस गेंदबाज ने सबसे शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। वे शार्दुल ठाकुर रहे। शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर की बल्लेबाजी करके 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा नवदीप सैनी ने 2 विकेट और कुलदीप यादव ने 2 विकेट हासिल किए। जवाब में आयी टीम इंडिया की शुरूआत शानदार रही और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 32 गेंद पर 45 रन और शिखर धवन ने 32 रनों की पारी खेली डाली। वहीं इसके बाद श्रेयस अय्यर 34 रन और कप्तान विराट कोहली 30 रनों की पारी खेलकर जीत के मुहाने पर पहुंचा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।
ये रही टीम इंडिया- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी और वॉशिंगटन सुंदर। ये रही श्रीलंका टीम- दानुष्का गुणाथिलका, अविष्का फर्नांडो, कुशल परेरा, ओशादा फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका, इसुरु उदाना, वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमारा, लसिथ मलिंगा (कप्तान)।