पाकिस्तान के खिलाफ 19 सितंबर को इस मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं भारतीय टीम

भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच 19 सितंबर को एशिया कप में ग्रुप स्टेज का एक लीग मुकाबला खेला जाना हैं. इस मैच को लेकर भारत और पाकिस्तान सहित दुनिया भर के करोड़ों क्रिकेट प्रशंसक काफी उत्साहित हैं. इन दोनों ही टीमों के मैच हमेशा काफी रोमांचक भी रहते हैं.

इस मैच में भारतीय टीम अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन को उतरना चाहेगी और हम भी आपकों अपने इस ख़ास लेख में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन के बारे में ही बताएंगे.

आइये डालते हैं एक नजर भारत की पाकिस्तान के खिलाफ संभावित प्लेइंग इलेवन पर :

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, मनीष पांडे, अम्बाती रायडू, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युज्वेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

आपकों बता दें, कि यह ग्यारह खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ 19 सितंबर को मैदान पर उतर सकते हैं. वैसे भारतीय दल में 16 खिलाड़ी शामिल हैं, इसलिए इस मैच की प्लेइंग इलेवन से केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, खलील अहमद और शार्दुल ठाकुर को बाहर बैठना पड़ सकता हैं.