कोरोना वायरस : एक परिवार के लिए मुसीबत बना लॉकडाउन, माता-पिता लिस्बन और बच्चे है दुबई में फंसे

दुनियाभर में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। वहीं इस कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी देशों ने लॉकडाउन का ऐलान किया है। लेकिन दुबई में रहने वाले एक परिवार के लिए ये लॉकडाउन एक बड़ी मुसीबत बन गया है।

दरअसल, कोरोना वायरस की वजह से दुबई में लॉकडाउन का ऐलान किया है। वहीं इस लॉकडाउन की वजह से दुबई में रहने वाली भारतीय प्रवासी शेहाना मंसूर अली और उनके पति मंसूर अली करट्टू चालिल करीब एक महीने से अपने तीन बच्चों दूर हैं और जल्द से जल्द उनसे मिलना चाहते हैं।ये दम्पति कॉन्ट्रैक्ट लेकर काम करते है। वहीं ये दोनों दम्पति काम के सिलसिले में 3 मार्च घर से लिस्बन के लिए रवाना हुए थे। खलीज टाइम्स से किए गए बातचीत में शेहना ने बताया कि उन्होंने अपने तीन बच्चों शिरीन, अयमान और आफरीन को उनके दादा-दादी के साथ उनके घर पर छोड़ दिया, जो कि भारत से आए हैं।

2 20

इस दम्पति ने 17 मार्च को घर वापस आने के लिए लिस्बन से बुडापेस्ट आए लेकिन कोरोना वायरस की वजह से बुडापेस्ट ने अपनी सीमाएं बंद कर दीं। जिसके बाद उन्होंने ब्रसेल्स के फ्लाइट टिकट ली। लेकिन बस के बोर्डिंग गेट पर पहुंचने के साथ ही यह उड़ान भी रद्द कर दी गई और ये लोग यहीं पर फंस गए। वहीं अब ये दंपति एक किराये के अपार्टमेंट में रह रहे हैं। इसी के साथ इस युगल ने संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय दूतावास इस बारे में सूचित कर दिया है। लेकिन आने वाले कई समय तक भारत में कोई भी निकासी उड़ानें नहीं हो सकती हैं। जिसकी वजह से ये वापस नहीं आ सकते हैं।

आपको बता दें, इस समय यूरोप और जीसीसी सहित दुनिया भर के कई देशों ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए पिछले महीने अपनी सीमाओं और निलंबित उड़ानों को बंद करना शुरू कर दिया है। जिसकी वजह से कोई भी दूसरे देश की यात्रा नहीं कर सकता।