अपनी बेटी से मिलने UAE गए भारतीय की मौ’त, Lockdown के चलते लौट नहीं पाए थे भारत

इस समय ज्यादातर देश कोरोना वायरस के क’हर से परे’शान हो रखे हैं। दुनिया के कई देशों में इस वक्त कोरोना सं’कट की वजह से लॅाकडाउन लगा हुआ है। इसमें भारत और संयुक्त अरब अमीरात शामिल है। हालांकि यह लॅाकडाउन कई लोगों के लिए परे’शानी ख’ड़ा कर दिया है।

हाल ही में एक शख्स अपनी बेटी से मिलने संयुक्त अरब अमीरात गए थे। वहीं इस बीच कोरोना वा’यरस का क’हर शुरू हो गया। जिसकी वजह से सभी देश ने लॉकडाउन का ऐलान किया और इसी वजह से सभी उड़ानें भी रद्द कर दी गयी। वहीं संयुक्त अरब अमीरात गया ये शख्स भारत वापस नहीं आ पाए। ऐसे में वो अपने दिन वहीं गुजारने लगें, लेकिन बीते शुक्रवार को दिल का दौ’रा प’ड़ने से उनकी मृ’त्यु’ हो गई।

1 84

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिस शख्स की मौ’त हुई है, उनका नाम एम श्रीकुमार है और वो अपनी बेटी श्रृजा, जो कि एक अध्यापक है उससे मिलने के लिए केरल से संयुक्त अरब अमीरात गए था। वहीं उनको शनिवार के दिन केरल लौटना था लेकिन उड़ानें निलंबित होने के कारण वो वापस नहीं आ पाए।

वहीं एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार उनके एक रिश्तेदार ने कहा, ‘‘ उन्हें बृहस्पतिवार को छा’ती में द’र्द होने लगा। तब उन्हें एक निजी अ’स्पताल में ले जाया गया। यह दिल का बड़ा दौ’रा था। आज सुबह वह चल ब’से।” रिश्तेदार ने कहा, ‘‘ दु’र्भाग्य से इस वक्त हम उनका श’व केरल नहीं ले जा सके। इसलिए परिवार ने शारजाह में ही उनका अंति’म सं’स्कार करने का निर्णय लिया है।” आपको बता दें, अभी तक इस कोरोना वाय’रस की वजह से कई हज़ार लोगों की मौ’त हो चुकी है। चाहे भारत हो या फिर संयुक्त अरब अमीरात, ज्यादातर देश मौजूदा समय में कोरोना सं’कट से जू’झ रहे हैं, हालांकि इसकी रोक’थाम के लिए सरकार की तरफ से लगातार कदम उठा जा रहे हैं।