IPL 2022: धोनी का यह आलराउंडर खिलाड़ी बल्ले से मचा रहा है तूफान, रिटेन करके गदगद है फ्रेंचाइजी

आईपीएल 2022 के लिए फरवरी माह की 12 और 13 तारीख को मेगा नीलामी (Mega Auction) होनेवाली है। मेगा नीलामी से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स (Csk) की टीम ने बीसीसीआई के नियमानुसार 4 खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है। उन्हीं में से एक खिलाड़ी टूर्नामेंट के शुरू होने के पहले ही अपने शानदार प्रदर्शन से गदर काट रहा है।

सीएसके के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स (Csk) की टीम इस खिलाड़ी को रिटेन कर के खुश हो रही होगी।

लय में दिख रहा है सीएसके का यह आलराउंडर

moin ali csk1हालिया वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए T20 सीरीज में टीम की अगुवाई करने वाले मोईन अली ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।

इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 5 टी-20 मैचों की सीरीज के चौथे मैच में धमाकेदार अंदाज में अर्धशतक लगाकर इंग्लैंड की टीम को विंडीज पर 34 रनों की जीत दिलाई।

moin ali2
चौथे T-20 मुकाबले में 28 गेंदें खेलकर CSK के इस ऑलराउंडर ने 1 चौके और 7 छक्कों की बदौलत 63 रन बनाए थे। उनकी अर्धशतकीय पारी से अंग्रेजों ने लास्ट के तीन ओवरों में 59 रन जोड़कर 6 विकेट पर 193 रन का लक्ष्य विंडीज़ के सामने रखा था।

मोइन अली के प्रदर्शन को देखकर राहत की सांस ले रही होगी सीएसके

1 15

बैटिंग से तूफान मचाने के बाद मोइन अली ने गेंदबाजी में भी कमाल किया, उन्होंने अपने चारों ओवर डालकर 2 विकेट निकाले। दो विकेट के एवज में उन्होंने 28 रन खर्च किए। जबकि वेस्टइंडीज की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 159 रन ही बना सकी।

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही T-20 सीरीज में कप्तान की भूमिका निभा रहे मोइन अली के शानदार प्रदर्शन को देखकर आईपीएल की उनकी फ्रेंचाइजी टीम सीएसके जरूर राहत की सांस ले रही होगी। क्योंकि सीएसके ने साल 2022 के आईपीएल के लिए इस अंग्रेज खिलाड़ी के ऊपर 8 करोड़ रुपए खर्च करके उन्हें रिटेन किया है।