IPL 2023 के नीलामी में बेन स्टोक्स के लिए कौन सी टीम लगाएगी सबसे बड़ी बोली? रविचंद्रन अश्विन ने की भविष्यवाणी

बेन स्टोक्स: आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन होने में बेहद ही कम समय शेष है। बता दें कि 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली नीलामी में 86 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई जाएगी। आईपीएल के 16 वें सीजन के लिए भारत समेत दुनियाभर से 991 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।

बेन स्टोक्स के लिए कौन सी टीम लगाएगी सबसे बड़ी बोली?

इस बार मिनी ऑक्शन में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर और कप्तान बेन स्टोक्स के लिए सबसे बड़ी बोली लगने की उम्मीद की जा रही है।

हाल ही में बेन स्टोक्स ने T20 वर्ल्ड कप को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फाइनल मैच में भी बेन स्टोक्स ने मैच जिताऊ पारी खेली थी। इसी बीच भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने बैन स्टोक्स को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है।

अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने कहा कि इस बार बेन स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं तथा लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से बेन स्टोक्स  पर सबसे बड़ी बोली लग सकती है। अश्विन ने आगे कहा कि लखनऊ सुपरजाइंट्स निश्चित रूप से बेन स्टोक्स को खरीदने का प्रयास करेगा।

 

IPL 2023 : निकोलस पूरन को खरीदना चाहेगी सीएसके

स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के मुताबिक वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान निकोलस पूरन पर भी इस बार ऊंची बोली लग सकती है बता दें कि निकोलस पूरन अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स एक और विकेटकीपर को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी, ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स निकोलस पूरन पर बड़ी बोली लगा सकती है।

जानकारी के लिए बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार एन जगदीषण को टीम से बाहर कर दिया है। वहीं ब्रावो ने भी आईपीएल से संन्यास ले लिया है तथा सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी यह सीजन आखरी आईपीएल सीजन हो सकता है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स अपनी टीम में नए युवा खिलाड़ियों को शामिल करना चाहेगी।

यह भी पढ़ें : आईपीएल में खेल चुके हैं पाकिस्तान टीम के ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में शोएब अख्तर का भी नाम शामिल