IPL 2023: आखिरी मैच हारकर भी ऐसे करेगी धोनी की टीम एंट्री? अगर ऐसा हुआ तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी CSK

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में अब तक केवल एक ही टीम प्ले आपके लिए क्वालीफाई कर चुकी है वह कोई और नहीं बल्कि गुजरात टाइटंस (GT) की टीम है जिसका नेतृत्व हार्दिक पांड्या कर रहे हैं। गुजरात टाइटंस के अलावा अभी कोई दूसरी टीम प्लेऑफ का टिकट नहीं कटा पाई है।

आईपीएल का मौजूदा दौर काफी रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है और इस बार टूर्नामेंट में काफी अधिक सस्पेंस बरकरार है। गुजरात टाइटंस की टीम ने प्लेऑफ में क्वालीफाई किया है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम में प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो चुकी हैं।

दरअसल, एमएस धोनी की चेन्नई समेत कुल 7 टीमें अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में हैं। एम एस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अभी तक प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है ऐसे में उसके फैंस यह अनुमान लगा रहे हैं कि सीएसके की टीम इस बार क्वालीफाई कर पाएगी या नहीं? अपने आप को यह बड़ा सवाल नजर आ रहा है।

दिल्ली के खिलाफ सीएसके खेलेगी अपना लीग चरण का आखिरी मुकाबला

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को हराना होगा। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब तक 13 मुकाबले खेल कर 7 मैचों में जीत के बाद 15 अंक अर्जित कर चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स अपना आखिरी मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 मई को खेलेगी।

मान लीजिए कि अगर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को दिल्ली की टीम आखिरी मुकाबले में हरा देती है तो उसके कुल 15 अंक ही रहेंगे। ऐसी स्थिति में धोनी की टीम को लखनऊ के अतिरिक्त मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से सतर्क रहना होगा। क्योंकि प्लेऑफ की रेस में इन्हीं टीमों से उसे कड़ी टक्कर मिल रही है।

लखनऊ के 15 अंक हैं और आरसीबी के 14 अंक हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि लखनऊ सुपरजाइंट्स और आरसीबी को अपने मुकाबले अलग-अलग टीमों के विरुद्ध खेलने हैं।

ये भी पढ़ें : पूरी टीम हुई फेल तो अकेले लड़ा 29 साल का धुरंधर, 48 गेंद में ठोका 94 रन, फिर भी नहीं दिला सका जीत

ऐसा होने पर सीएसके की टीम का बन जाएगा बोरिया- बिस्तर

आपको बताते चलें कि अगर दोनों टीमें अपने-अपने मुकाबले जीत लेती है तो उन्हें प्लेऑफ में जगह मिल जाएगी। ऐसी स्थिति में चेन्नई के सामने सबसे बड़ा खतरा बनकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम उतरेगी जिसे अभी दो मुकाबले खेलने हैं।

अगर आरसीबी की टीम अपने शेष बचे दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज करने में कामयाब होती है तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी।

यहां पर आसान भाषा में समझ लीजिए कि अगर लखनऊ और मुंबई इंडियंस के अतिरिक्त रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में अपने शेष बचे मुकाबलों में जीत हासिल करती हैं तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से सीधे तौर पर बाहर हो जाएगी। जबकि मुंबई इंडियंस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजाइंट्स प्ले ऑफ का टिकट पक्का कर लेंगे।

ये भी पढ़ें : WTC के फाइनल में इन 3 खिलाड़ियों को मिली टीम इंडिया में जगह, समझ से परे सिलेक्टर्स का ये फैसला