बेहद खास है ईशा अंबानी के जुड़वां बच्चों का नाम, अंक ज्योतिष में ये है नाम का मतलब

मुकेश अंबानी देश के दूसरे नंबर के अमीर इंसान है| अब खुशी की बात यह है कि मुकेश अंबानी हाल ही में नाना बने हैं। उनकी बेटी ईशा अंबानी ने 19 नवंबर साल 2022 में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है और उन्होंने अपने बच्चों के नाम घोषित कर दिए हैं। उनके जुड़वा बच्चों का नाम आदिया और कृष्णा है।

आपको बता दें कि ईशा अंबानी की शादी आनंद पीरामल से हुई थी। इन दोनों ने 12 दिसंबर साल 2018 में एक दूसरे के साथ शादी की थी। आज हम इस बारे में बात करेंगे कि आदिया और कृष्णा का मतलब क्या होता है?

आदिया और कृष्णा नाम का मतलब

ईशा अंबानी और आंनद पीरामल की बेटी आदिया नाम का मतलब पहली शक्ति होता है और इस नाम का मूलांक 5 है। अंक ज्योतिष के मुताबिक बताया जाता है कि आदिया नाम का मतलब तरक्की, मजबूत, खर्चीला, स्वतंत्र प्रेमी और साहसी होता है।

ये भी पढ़ें- धोनी के 2 धुरंधरों का धमाल, एक ने ठोका सेंचुरी तो दूसरे ने लगाई विकेटों की झड़ी, अब फाइनल में पहुंची टीम

वहीं दूसरी तरफ ईशा अंबानी के बेटे का नाम कृष्णा है। कृष्णा नाम का मतलब शांति, प्रेम और स्नेह है और इस नाम का मूलांक 8 है और बताया जाता है कृष्णा नाम का व्यक्ति शक्ति प्राप्त करने वाला, आत्मनिर्भर, लक्ष्यों को पाने वाला छोटा है| वहीं दूसरी तरफ कृष्णा नाम वाले बच्चे भगवान विष्णु के अवतार माने जाते हैं।

ईशा अंबानी : मूलांक 5 वाले व्यक्ति होते हैं ऐसे

आपको बता दे जिनका मूलांक 2 होता है वह पॉजिटिव सोच रखने वाले व्यक्ति होते हैं। यह हर चीज के बारे में जानकारी रखते हैं।

इन्हें हर एक डिजिटल डिवाइस को अच्छे तरीके उपयोग करना आता है, यह अपने जीवन के हर एक फैसले को बहुत अच्छी तरह सोच समझ कर लेते हैं, लेकिन इन्हे अपनी स्वतंत्रता में किसी की दखलबाज़ी पसंद नहीं है| मूलांक 5 वाले लोग ज्यादातर बुद्धिमान और चतुर होते हैं।

मूलांक 8 वाले व्यक्ति होते हैं ऐसे

जिन व्यक्तियों का मूलांक 8 होता है वह हर तरीके के काम बहुत अच्छी तरीके से मैनेज कर लेते है| यह लोगों को उनकी शक्ल और व्यवहार से जान लेते है, यह हर व्यक्ति का भरोसा जीतने में कामयाब होते हैं और यह जरूर किसी न किसी बड़े पद पर दिखाई देते हैं लेकिन इन्हे किसी के अधीन काम करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है और इन्हे अपने जीवन में बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता है|

ये भी पढ़ें : भारतीय टीम को मिला अनिल कुंबले जैसा धाकड़ स्पिनर, डेब्यू मैच में ही जीता था मैन ऑफ द मैच का खिताब