नारायण जगदीशन एक ऐसा नाम जो आज कल हर किसी के जुबान पर है। नारायण जगदीशन को हाल में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा रिलीज किया गया था।
अब येलो आर्मी किसी भी हाल में इस खिलाड़ी को वापिस लाना चाहेगी। नारायण जगदीशन ने इस सीजन विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचा रखा है। वह एक के बाद एक रिकॉर्ड कायम करते जा रहे है।
ऋषभ पंत और संजू सैमसन नहीं, बल्कि नारायण जगदीशन है महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी
अगर हाल की बात करे तो ऋषभ पंत हर एक क्षेत्र के फैल हुए है। वहीं मैनेजमेंट को संजू सैमसन को जगह देने की कोई मंशा नहीं है।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को मिला सहवाग जैसा नया ओपनर बल्लेबाज, केएल राहुल को जल्द कर सकता है रिप्लेस
ऐसे में ये खिलाड़ी आने वाले समय में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज की चिंता को दूर कर सकता है। जगदीशन ने 44 लिस्ट A मैच में अभी तक 49 की औसत और 94 की स्ट्राइक रेट से 2090 रन बना लिए हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी में मचा रहे है बल्ले से धमाल, इस सीजन का हाईएस्ट स्कोरर है ये खिलाड़ी
तमिलनाडु के लिए खेलने वाले इस दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने हाल में ही अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने 277 रन बनाए थे। जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा लिस्ट A में सबसे ज्यादा हैं। उन्होंने साई सुदर्शन के साथ 400 प्लस रन की पार्टनेशिप भी की। जगदीशन की विकेटकीपिंग भी उन्हें खास बनाती है। इस सीजन वह अभी तक 13 कैच और 3 स्टंपिंग कर चुके हैं।
अगर ये खिलाड़ी इसी तरह खेलता रहा तो आने वाले समय में वह महेंद्र सिंह धोनी की तरह टीम इंडिया के लिए कमाल कर सकते है।
उनकी बल्लेबाजी देख लगता है कि ऋषभ पंत या संजू सैमसन नहीं बल्कि ये खिलाड़ी धोनी की धरोहर को संभाल कर चल सकता है। इस विजय हजारे सीजन में वह हाईएस्ट रन गेटर है। उन्होंने 8 पारियों में 138 की औसत से 830 रन बना लिए है।
ये भी पढ़ें- विराट और रोहित के चलते धवन को नहीं मिलता है इतना सम्मान जितने के हैं वो हकदार- रवि शास्त्री