जसप्रीत बुमराह वर्तमान में भारतीय टीम के सबसे प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने अपनी योर्कर गेंद से व अपनी धीमी गति की गेंदों से बहुत कम समय में अपनी एक बड़ी पहचान बना ली है.
आपको बता दें, कि जसप्रीत बुमराह ने साल 2016 में अपना डेब्यू किया है. अपने डेब्यू के बाद से ही जसप्रीत बुमराह ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया हैं और उन्होंने तब से अबतक पीछे मुड़कर नहीं देखा है.
आपको बता दें, कि इशांत शर्मा के फ्लॉप होने की वजह से ही जसप्रीत बुमराहभारतीय वनडे और टी-20 टीम में अपनी जगह पक्की कर पाये है.
दरअसल, इशांत शर्मा को भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने वनडे और टी-20 में कई मौके दिए थे, लेकिन वह फ्लॉप होते जा रहे थे.
इशांत शर्मा के अंतिम वनडे मैच जब जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया तो इशांत शर्मा को इसके बाद से कभी भारतीय वनडे टीम में नहीं चुना गया.
जसप्रीत बुमराह ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में अपना डेब्यू किया था और यही मैच इशांत शर्मा के वनडे क्रिकेट करियर का आखिरी मैच बनकर रह गया है. तब से अब तक इशांत शर्मा कभी भारतीय टीम की वनडे टीम में जगह नहीं बना पाये है.