कभी कांग्रेस के सबसे चहे’ते नेता माने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया अब भारतीय जनता पार्टी का दा’मन था’म लिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलायी। बता दें, पहले खबर आयी थी कि सिंधिया आज दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर बीजेपी में शामिल होंगे, लेकिन बाद में इसे कुछ देर के लिए टा’ल दिया गया और अब वे बीजेपी में शामिल हुए।
मालूम हो कि इस वक्त मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार पर सि’यासी सं’कट ग’हरा गया है। दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छो’ड़ने के बाद 20 से ज्यादा विधायकों ने भी पार्टी से इ’स्तीफा दे दिया। ये विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमे के माने जा रहे है।
Delhi: #JyotiradityaMScindia joins BJP at party headquarters, in the presence of party president JP Nadda. pic.twitter.com/YiF3hMXJav
— ANI (@ANI) March 11, 2020
इसकी वजह से अब कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को बने रहना लगभग नामु’मकिन हो गया है, हालांकि इन सबके बावजूद मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कांग्रेस के सीनियर नेताओं का दा’वा है कि मध्य प्रदेश में उनकी सरकार सुर’क्षित है और वे बड़े आराम से विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे।
वहीं पॉलिटिकल ड्रा’मा के बीच बीजेपी ने अपने विधायकों को मानेसर भेज दिया है। इसके अलावा दूसरी तरफ कांग्रेस ने अपने विधायकों को जयपुर ले जा रही हैं। खैर अब सिया’सी घमा’सान में यह देखना दिलचस्प हो गया है कि आने वाले समय में मध्य प्रदेश की राजनीति किस ओर रू’ख करती है।
इसी बीच जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ज्योतिरादित्य सिंधिया से पार्टी छो’ड़ने को लेकर स’वाल किया गया तो वे इस सवाल को नजर अंदाज करते नजर आए, हालांकि उन्होंने ट्वीट कर मोदी सरकार पर नि’शाना साध’ते हुए यह जरूर कहा कि आप कांग्रेस की चुनी हुई सरकार में व्यस्त है इसलिए अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर ते’ल की कीमतों में हुई 35 पर्सेंट की क’मी को भूल गए होंगे। क्या आप भारत के लोगों को भी इसका फायदा दे सकते हैं और पे’ट्रोल की कीमतों को 60 रुपये से नीचे ला सकते हैं?