कनिका कपूर ने दी कोरोना को मात, 18 दिन में ठीक होकर पहुंचीं घर

New Delhi:सॉन्ग बेबी-डॉल फेम सिंगर कनिका कपूर का छठी बार कोरोना वायरस टेस्ट किया गया। जिसकी रिपोर्ट एक बार फिर नेगेटिव आई है। कनिका की छठी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अब आखिरकार उन्हे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।कनिका का 18 दिन तक अस्पताल में इलाज चला।

कनिका कपूर को जब कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया तो उन्हें उनके हॉमटाउन लखनऊ के कॉन्ट्रैक्ट के बाद संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में इलाज के लिए भर्ती किया गया था। पहले की चार रिपोर्ट में कनिका को लगातार पॉजिटिव पाया गया था, लेकिन उनकी पांचवी रिपोर्ट जब नेगेटिव आई तो उनके फैंस की सांस में सांस आई। वहीं अब उनकी छठी कोरोना वायरस रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है जिसके बाद अब उन्हें अस्पताल से पूरी तरह से छुट्टी दे दी गई है।

 

QWERTYUI

42 साल कनिका को भले उनकी छठी कोरोना वायरस टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हो। लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें उनके घर में ही पूरी तरह से क्वारंटाइन रहने को कहा है। कनिका कपूर को 9 मार्च को मुंबई से लंदन जाने के बाद COVID-19 का पता चला था।

वह मुंबई उतरने के दो दिन बाद लखनऊ आईं और शहर में एक हाई-प्रोफाइल पार्टी में शामिल हुई। जिसमें उनके साथ खई फेमस राजनेता भी शामिल थे। ऐसे समय में कनिका ने खुद को क्वारंटाइन रखने के बजाय पार्टी में शामिल हुई थी। जिसके बाद लखनऊ के चीफ मेडिकल ऑफिस ने शिकायत के आधार को लेकर कनिका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एक FIR दर्ज करवाई है।

कनिका ने अपने कोरोना वायरस पॉटिजिव टेस्ट के बारे में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट जरिए बताया था। कनिका ने अपनी पोस्ट में लिखा “मुझे 10 दिन पहले जरनल प्रोसिजर के अनुसार एयरपोर्ट पर स्कैन किया गया था। जब मैं घर वापस आई, तो लक्षण केवल 4 दिन पहले डेवलप हुए थे। मेरा परिवार और मैं इस समय क्वारंटाइन में हैं। मेडिकल एडवाइज के अनुसार अपना काम कर रहे है। जिन लोगों के साथ मैं संपर्क में हूं, उनसे संपर्क करने का काम चल रहा है। “