नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जमकर सियासत हो रही है। अभी तक जहां कांग्रेस के नेता नागरिकता संशो’धन कानून को लेकर आलो/चना कर रहे थे तो अब वहीं कांग्रेस के ही सीनियर नेता कपिल सिब्बल नागरिकता संशो/धन कानून को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया। माना जा रहा है कि उनके बयान के बाद अब खुद उनकी पार्टी की फ/जीहत देखने को मिलेगी। दरअसल कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि कोई भी राज्य नागरिकता संशो/धन कानून लागू करने से पूरी तरह से इनकार नहीं कर सकता।
कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि संसद से पास होने के बाद अगर कोई राज्य नागरिकता संशो/धन कानून लागू करने से इं/कार कर रहा है तो यह बात पूरी तरह से असंवै/धा/निक होगी क्योंकि अगर संसद से मंजूरी मिल चुकी है तो कोई राज्य यह नहीं कह सकता कि वह इसे लागू नहीं करेगा। हां यह बात भी सच है कि अगर कोई इसका वि/रोध करना चाहता है तो वह विधानसभा में संकल्प पारित कर सकता है। इसके अलावा इसे वापस लेने की मांग भी केंद्र सरकार से कर सकता है, लेकिन अगर कोई यह कहता है कि मैं इसे अपने राज्य में लागू नहीं करूंगा तो यह बड़ी स/मस्या पै/दा हो सकती है।
वहीं अब कांग्रेस के सीनियर नेता कपिल सिब्बल की बात पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने भी टिप्पणी की है। उन्होंने यह कहा कि अगर सर्वोच्च न्या/यालय ने इस मामले पर द/खल नहीं किया तो यह का/नून की किताब में कायम रहेगा और अगर यह का/नून की किताब में है तो उसे सभी को मानना पड़ेगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें, नागरिकता संशो/धन कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल, राजस्थान, केरल, पांडिचेरी, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सरकार ने यह कहा था कि वे इस का/नून को अपने राज्य में लागू नहीं करेंगे। इसके बाद केंद्र सरकार ने इन राज्यों की ती/खी आलो/चना की और इसे असं/वैधा/निक करार दिया। फिलहाल अब यह देखना बेहद यह दिलचस्प आने वाले समय में कपिल सिब्बल के बयान को राजनी/तिक गलि’यारें से किस तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल सकती है।